UPSSSC JE Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
UPSSSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 7 मई 2024 से शुरू होगी। वहीं आवेदन और शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 7 जून 2024 निर्धारित की गई है। जबकि आवेदन करते हुए हुई त्रुटियों को सुधारने की अंतिम तारीख 14 जून 2024 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 2,847
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही UPSSSC PET 2023 का रिजल्ट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
UPSSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। साथ ही आयोग की तरफ से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट देने का प्रावधान भी है। जिसे आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए जान सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आपको बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।