UPSSSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 17 अक्टूबर 2023 को शुरु की गई है। जिसकी अंतिम तारीख आयोग ने 6 नवंबर 2023 निर्धारित की है।
पदों की संख्या
यूपीएसएसएससी ने स्टेनोग्राफर की 277 खाली पदों की भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु की है।
उम्र
न्यूनतम आयु– 18 साल
अधिकतम आयु– 40 साल
योग्यता
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की या उसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास यूपी पेट 2022 का स्कोरकॉर्ड भी होना चाहिए।
परीक्षा प्रक्रिया
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ आशुलेखन परीक्षण और टाइपिंग परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा। आपको बता दें उम्मीदवारों के पास आशुलेखन के लिए 80 शब्द/ मिनट और टाइपिंग के लिए 25 शब्द/ मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
यूपीएसएसएससी ने स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित की है।
वेतनमान
यूपीएसएसएससी द्वारा शुरु की गई स्टेनोग्राफर भर्ती प्रक्रिया में चयन हुए छात्रों को वेतन स्तर 5 के आधार 29,200 रुपये से लेकर 93,200 रुपये तक वेतन मिल सकता है।
स्टेनोग्राफर के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएसएसएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ लें।
- आवेदन संबंधी सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने पास रख लें।
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।