रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। Vyapam Recruitment 2022. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (Chhattisgarh Professional Examination Board) के उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। जल संसाधन विभाग द्वारा करीब 400 पदों पर सिविल इंजीनियर (Sub-Engineer or Junior Engineer, Civil) की भर्ती के लिए रविवार 8 मई 2022 में आयोजित की जाएगी।इसमें उप अभियंता सिविल बैकलॉग के लिए 18 पद और उप अभियंता सिविल नियमित पद 382 पद निर्धारित किए गए है।
MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने बदली ये व्यवस्था, अब भरना होगा पहले फॉर्म
जल संसाधन विभाग में नौकरी के लिए छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इन पदों पर सीधी भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए सिविल इंजीनयरिंग की डिग्री होनी जरूरी है। ।परीक्षा 8 मई 2022 को प्रदेश के संभाग मुख्यालयों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर में होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 1.15 बजे तक रहेगा।
विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन या साक्षात्कार आयोजन कर किया जाएगा।उपरोक्त प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।चयनित उम्मीदवारों को 35400 से 112400 सातवें वेतनमान (7th Pay Commission) के तहत सैलरी दी जाएगी।जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक पोर्टल vyapam.cgstate.gov.in पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
MP: शासकीय कॉलेजों को बड़ी राहत, विभाग ने दिए ये निर्देश, PG-UG छात्रों को मिलेगा लाभ
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ वैध आईडी प्रूफ जैसे वोटिंग आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि ले जाना अनिवार्य होगा।वही परीक्षा पैटर्न की बात करें तो CG Vyapam JE परीक्षा 150 अंकों की होगी। परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें दो अलग-अलग वर्गों यानी सेक्शन-ए और सेक्शन-बी में होंगे। वहीं गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग की होगी।