MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, कल है आवेदन करने की अंतिम तारीख, यहां जानिए पूरी जानकारी

Written by:Rishabh Namdev
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2025 के लिए वार्डर के कुल 1773 पदों पर भर्ती की जा रही है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि कल 8 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख होने वाली है।
इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, कल है आवेदन करने की अंतिम तारीख, यहां जानिए पूरी जानकारी

क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वार्डर के कुल 1773 पदों पर साल 2025 के लिए भर्ती की जा रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन पदों पर दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। चलिए अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इस खबर में हम आपको चयन प्रक्रिया से लेकर योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

योग्यता पर नजर डालें

सबसे पहले योग्यता पर नजर डाली जाए तो बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा की बात की जाए तो न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होना चाहिए। हालांकि उम्र में आरक्षण श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। अति पिछड़ा वर्ग में पुरुषों के लिए 2 साल और महिलाओं के लिए 3 साल उम्र में छूट मिलेगी, जबकि एससी और एसटी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं भर्ती के लिए पुरुष और महिला फिजिकल योग्यता पर भी नजर डाल लेना चाहिए। बता दें पुरुषों की लंबाई 160 सेंटीमीटर और महिलाओं की लंबाई 148 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।

फिजिकल टेस्ट में बड़े बदलाव

वहीं आपको बता दें कि 2025 वार्डर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ मात्र 6 मिनट में पूरी करनी होगी। हालांकि यह प्रक्रिया अब आसान हो गई है, पहले 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती थी। जबकि महिलाओं को अब 1600 मीटर की दौड़ के लिए 10 मिनट दिए जाएंगे। पहले महिलाओं को 6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती थी।

तीन चरणों में होगी परीक्षा?

वहीं चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो बता दें कि 2025 के लिए होने वाली वार्डर भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा ली जाएगी। इन तीन चरणों में फिजिकल स्टैंडर्ड और एफिशिएंसी टेस्ट होगा। इसके अलावा उम्मीदवार की लिखित परीक्षा भी ली जाएगी और उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा। अगर उम्मीदवार इन तीनों ही चरणों में पास होते हैं तो उन्हें इन पदों के लिए चयनित किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। सामान्य केटेगरी के उम्मीदवार को ₹100 और एसटी/एससी के उम्मीदवार को ₹50 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। जानकारी दे दें कि चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मोटा वेतन दिया जाएगा। इन उम्मीदवारों को लेवल-2 के मुताबिक 19900 से 63200 तक का वेतन मिलेगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर JKCE 2025 की लिंक दिखाई देगी। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा। इसके बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा। याद रखें कि आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।