MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट बनने का सुनहरा अवसर, इस राज्य ने 196 पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानिए आवेदन प्रोसेस

Written by:Rishabh Namdev
अगर आप भी मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) द्वारा मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के 196 पदों पर भर्ती की जा रही है। चलिए जानते हैं कि इसके लिए आवेदन कब तक किए जा सकते हैं।
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट बनने का सुनहरा अवसर, इस राज्य ने 196 पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानिए आवेदन प्रोसेस

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग में काम करना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। बता दें कि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) द्वारा मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के 196 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के तहत पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में खाली पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इसके लिए 28 नवंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता पर नजर डालें

दरअसल, इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पर नजर डालें तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है। 12वीं कक्षा भौतिक, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान यानी (PCB) विषयों में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में दो वर्षीय डिप्लोमा की भी आवश्यकता है या इसके समकक्ष योग्यता अनिवार्य है। केवल योग्य उम्मीदवार ही स्वास्थ्य विभाग के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

वहीं, आयु सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवार की आयु आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष होना अनिवार्य है, जबकि अधिकतम आयु 39 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी। एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट, जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतन पर नजर डालें

वेतन पर नजर डालें तो बता दें कि जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें हर महीने लगभग ₹28,900 का वेतन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

परीक्षा शुल्क

वहीं, परीक्षा शुल्क के रूप में ₹210 देना अनिवार्य होगा। सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी दे दें कि एक बार शुल्क जमा होने के बाद इसे वापस नहीं किया जाएगा। दरअसल, परीक्षा लिखित रूप से नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से कार्यानुभव, इंटरव्यू और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूरी की जाएगी।

आवेदन प्रोसेस पर नजर डालें

ऐसे में अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hrb.wb.gov.in पर जाना होगा, जहां आपको “Apply Online for Medical Technologist 2025” का लिंक दिखाई देगा। उसे ओपन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी सही प्रकार से भरनी होगी। साथ ही आपको अपना शैक्षणिक विवरण भी देना होगा। इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें।