get relief from unemployment: इंदौर के पास पीथमपुर में स्थित औद्योगिक सेक्टर-7 में नई दो पेंट निर्मित करने वाली कंपनियां, एशियन पेंट्स और जेएसडब्लयू, जल्द ही शुरू हो रही हैं। आपको बता दें की इन दोनों कंपनियों की शुरुआत 2025 तक हो जाएगी और इनमें से प्रत्येक ने 5000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
एशियन पेंट्स का बड़ा निवेश:
एशियन पेंट्स, जिसे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी माना जाता है। अब एशियन पेंट्स ने इंदौर के आसपास एरिया के सेक्टर-7 में एक नए प्लांट स्थापित करने के लिए 2000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे प्लांट का उद्घाटन होने पर इंदौर और आस-पास के क्षेत्र में 3000 लोगों को सीधे रूप से और उनसे अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। जानकारी के अनुसार इस नई प्लांट में एक्सपोर्ट क्वालिटी के पेंट तैयार किए जाएंगे।
बता दें कि इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर 2232 हेक्टेयर जमीन पर बेटमा के सामने सेक्टर-7 का डेवलेपमेंट का काम किया जा रहा है। वहीं इसी सेक्टर में पिनेकल, अबाडा और शक्ति प्लास्टिक के भी प्लांट आने वाले है। जिसके चलते यह कंपनियां भी तकरीबन हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार देगी।
जेएसडब्लयू इंदौर का प्लांट: 1000 से ज्यादा रोजगार
वहीं इसी के साथ जेएसडब्लयू ने सेक्टर-7 में लगभग 750 करोड़ रुपए का निवेश करके एक प्लांट की शुरुआत की है। इस प्लांट के माध्यम से, 100 एकड़ जमीन पर, ऑइल और वॉल पेंट निर्माण होगा। जेएसडब्लयू इंदौर इससे 1200 से अधिक लोगों को सीधे रूप से रोजगार प्रदान करेगी और दूसरों को भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिलाएगी।