MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

SIR की बात कर बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह “अखिलेश यादव कर रहे दुष्प्रचार, BJP जुड़वा रही असली वोटरों के नाम”

Written by:Ankita Chourdia
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कानपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बैठक की। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केवल वास्तविक मतदाताओं के नाम जुड़वा रहे हैं।
SIR की बात कर बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह “अखिलेश यादव कर रहे दुष्प्रचार, BJP जुड़वा रही असली वोटरों के नाम”

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कानपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। कानपुर के नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव केवल दुष्प्रचार कर रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वा रहा है।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

‘छुट्टी लेकर फॉर्म भरवा रहे लोग’

मतदाता सूची के काम पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि कई बस्तियों में लोग दो-दो दिन की छुट्टी लेकर अपने मतदाता फॉर्म भरवा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा किसी का वोट कटवाने की राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा, ‘कौन किसका वोटर है, यह मुझे नहीं पता। चाहे कोई वोट दे या न दे, हम सभी का सम्मान करते हैं। मतदाता चाहे किसी भी धर्म का हो, किसी का वोट कटवाने की कोशिश नहीं की जा रही है।’

फर्जी वोटरों पर कार्रवाई, असली का सम्मान

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता उन वास्तविक मतदाताओं के नाम जुड़वा रहे हैं, जिनके नाम किसी कारणवश सूची से हट गए थे। वहीं, फर्जी आधार कार्ड या फर्जी तरीके से वोट बनवाने वालों के नाम हटाए जा रहे हैं। बीएलओ (BLO) आत्महत्या मामले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सैकड़ों बीएलओ अपना सौ प्रतिशत काम पूरी ईमानदारी और टीम भावना से कर रहे हैं।

“बीजेपी सत्ता में आने के बाद अपने मूल मंत्र पर काम करती है- ‘पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक मान, सम्मान, भरपेट भोजन और रहने को छत हो। यही सरकार का लक्ष्य है।” — स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री

राष्ट्रवाद ही भाजपा का मूल एजेंडा

बैठक के दौरान मंत्री ने वैचारिक मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद ही भाजपा का मूल एजेंडा है। उन्होंने कहा, ‘भारत माता की जय और वंदे मातरम हमारी संस्कृति है। कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों का अपमान किया, जबकि हमने उनके नाम पर तीर्थ स्थल बनाने का काम किया।’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश का कोई भी बेटा-बेटी चाहे पाकिस्तान में फंसा हो या अफगानिस्तान में, उसे सुरक्षित वापस लाने का काम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने 549 रियासतों के एकीकरण का श्रेय भी भाजपा के वैचारिक नेतृत्व को दिया।