आपकी सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत शिविर अब 5 अगस्त को

apki-sarkar-apke-dwar-in-khandwa

खण्डवा  – ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होने तथा समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसमस्या निवारण शिविरों के आयोजन की शुरूआत हो रही है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर माह में दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जायेंगे। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त को पुनासा तहसील मुख्यालय पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाना था, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम आगामी 5 अगस्त को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह का कार्यक्रम 16 अगस्त को पंधाना विकासखण्ड के ग्राम आरूद में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार के प्रथम भाग में चयनित विकासखण्ड के एक गाँव का चयन कर आम जनता से सीधे संबंध वाले विभागों के सभी जिला अधिकारी एक ही वाहन में ग्राम तक पहुँचकर शासकीय योजनाओं का जायजा लेंगे। भ्रमण में गाँव के स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत के दफ्तर का निरीक्षण किया जायेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News