नहर की मांग को लेकर 140 गांव के किसान एकजुट, एएसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात

farmers-on-road-for-protest-of-water

खंडवा। सुशील विधानि।

मध्य प्रदेश में किसानों का धरना और आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है । आज खंडवा में 140 गांव के हजारों किसानों ने विशाल किसान ट्रैक्टर रैली निकाली और खंडवा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। लगभग 3 घंटे चला धरना प्रदर्शन प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया। सड़कें जाम हो गई और प्रशासन को फोर्स लगाना पड़ा । एक एडिशनल एसपी और तीन थानों के टीआई ने किसी तरह किसानों को काबू में किया। बाद में कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल की समझाइश के बाद किसानों ने धरना आंदोलन स्थगित किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News