स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़: यहां पाइप लाइन में पानी के साथ निकल रहे कीड़े

ओंकारेश्वर। सुशील विधानि। 

ओंकारेश्वर में पेयजल योजनाओं के पाइपों में पानी के साथ कीड़े भी टपक रहे हैं। नलों से पानी के साथ कीड़े आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जनता ने नगर परिषद् की जल प्रदाय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। नगर परिषद् ओंकारेश्वर क्षेत्र की आपूर्ति के लिए दो पेयजल योजनाएं बनी हैं। इन योजनाओं की देखरेख के लिए गुजरात की कंपनी को ठेका दिया गया हैं। इनके मैंटेनेंस को लेकर परिषद में प्रति तीन माह का 10 लाख रुपये से ऊपर का बिल पास होता चला आ रहा हैं परन्तु धरातल पर किडे युक्त गंदा पानी नलों में आना एक बडे भ्रस्टाचार का संकेत दे रहा हैं। इधर बालवाडी क्षैत्र के नलों में पानी के साथ कीड़े निकलने से जनता में हड़कंप मच गया। लोगों ने भरे बर्तन खाली कर दिए ओर टेंकरों से पानी बुलवाकर प्यास बुझा रहे हैं। वार्डवासियों द्वारा इसकी सूचना के बाद भी नगर परिषद् के जाम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली है। इसे लेकर जनता आक्रोशित है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News