लूट के बाद सबूत मिटाने घर में लगा देता था आग, सब्जी बेच करता था रेकी

खंडवा ।सुशील विधानी।

खंडवा पुलिस को आखिर सबसे बड़ी सफलता मिल ही गई शहर में कई घटनाओं को लूट का अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं कहने को यह सब्जी बेचने का काम करता था दिन में सब्जी बेचता था और रात में लोगों के घरों में लूट की घटना को अंजाम देता था और घटना के बाद आरोपी साक्ष्यों को मिटाने के लिए घरों में आग लगा देता था यह बात पत्रकारों से चर्चा के दौरान खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने कही उन्होंने कहा कि वसीम पिता रहीम बीड़ी 30 वर्ष शहर शहर सहित ग्रामीण अंचलों के थानों में 20 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है और 20 से अधिक केस दर्ज है और 1 दर्जन से अधिक मामले इसने अभी कबूल किए हैं आरोपी काफी शातिर है आखिर क्यों आग लगा देता था और क्यों बम का उपयोग करता था इसकी भी जांच की जा रही है एन एस के तहत इसे अन्य जिले में शिफ्ट किया जाएगा और आरोपी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है आरोपी का सहयोगी राशिद कबाड़ी से माल जप्त किया गया है लगभग ₹200000 से अधिक का आरोपी सब्जी बेचने का कार्य करता था और कई घटनाओं को इसने रेकी करके कालोनियों में जाकर दिन में घरों को देखता था और रात में घटना को अंजाम देता था मूवी रोड पुलिस ने काफी मेहनत करके इस आरोपी को पकड़ा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News