ओंकारेश्वर सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

खंडवा। सुशील विधानी| जिलेभर में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग सक्रिय हुआ। बुधवार को शहर सहित ग्रामीण अंचल आबकारी विभाग की टीम ने ओकारेश्वर में भी कार्रवाई की गई। थाना मांधाता एवं आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम बागफल एवं झीलार और व अन्य ग्रामीण क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बा बनाते हुए सामग्री नष्ट की|  मौके पर आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

अवैध शराब को लेकर जिले में  लगातार शिकायतें आ रही थी| जिसके बाद बुधवार को जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी व्हीएस सोलंकी के मार्गदर्शन में खंडवा शहर में स्थित विदेशी मदिरा दुकानों तथा बाम्बे बाजार, पंधान रोड तथा पडावा पर दल द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अवैध रूप से संचालित हो रहे आहतों को बंद कराया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। साथ ही सिहाडा रोड पर यादव ढाबा, दरबार ढाबा से अवैध रूप से मदिरा विक्रय किये जाने पर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आबकारी विभाग ने तीर्थनगरी ओंकारेश्वर के जंगलों में बाघनगर नर्सरी एरिया, गणेश नगर बैकवॉटर डकिया गुंजारी के से अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा के कुल 10 प्रकरण कायम कर 8000 किग्रा महुआ लाहन, 140 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग 421000 है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस तोमर, आरपी अहिरवार, जेएस ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक शेरसिंह मोरे, श्रीमती वंदना मोरे तथा आबकारी आरक्षक श्यामलाल, प्रेमलाल, अशोक ज्ञानी, शिव काजले आदि शामिल थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News