प्याज के बढ़े भाव, समय से पहले फसल निकाल रहे किसान

खंडवा। खाने का जायका बढ़ाने वाली प्याज अब जेब का जायका बिगाडऩे लगी है। प्याज के आसमान छूते भाव आम आदमी के आंसू निकाल रहे हैं। महंगे होते प्याज की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज प्याज के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में प्याज की कीमत 120 से 150 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। इन सबके बीच किसान इस मौके का फायदा उठाने की भरपूर कोशिश में लगे है और समय से पहले ही प्याज की फसल को निकाल कर बाजार में बेच रहे है। 

बारिश के चलते प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है। पैदावार कम होने से प्याज की आवक पर असर पड़ा है और बड़ी मंडियों में स्टॉक करने वाले विक्रेता इसे महंगे दामों पर बेच रहे हैं। प्याज की किल्लत के कारण बाजार में इसके भाव 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। प्याज की फसल को पक कर पूरी तरह से तैयार होने में करीब पांच महिने का समय लगता है लेकिन बाजार में बढ़े दाम देखकर ज्यादातर किसानों ने 50 दिन पहले ही प्याज निकालनी शुरू कर दी है। जिसके चलते में बाजार में बिकने वाली प्याज महंगी होने के बाद भी क्वालिटी वाली नहीं मिल पा रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News