लोकायुक्त के हत्थे चढ़ी महिला पटवारी, किसान से रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

खंडवा।सुशील विधानी।
हरसूद में किसान से अपनी कृषि भूमि को नामंत्रण को ऑनलाइन करने के लिए पटवारी को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया ₹2000 की रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पटवारी ने किसान से 2500 रुपए मांगे थे जिसमें ₹2000 की रिश्वत लेते हैं पटवारी धरा गई आवेदक के पिता रामजीवन बांके के नाम से ग्राम निसानिया में खसरा 19 / 1 रकबा 0 . 48 हेक्ट . की कृषि भूमि है जिसे स्वयं के नाम पर नामांतरण कराने हेतु तहसील कार्यालय हरसूद आवेदन पत्र दिया गया था जिसकी पावती तैयार कर पटवारी द्वारा मुझे दे दी गई , लेकिन उक्त पावती को ऑनलाईन नहीं चढाया गया , उक्त पावती को ऑनलाईन चढाने के लिये आवेदक 30 नवम्बर 2019 को पटवारी मैडम से मिला तो उनके द्वारा आवेदक का कार्य करने के एवज में उससे 2500 / – रू0 की रिश्वत की मांग की गई जा रही थी । जिसकी शिकायत फरियादी राहुल बांके द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक महोदय को की गई थी जिस पर आज ट्रेप दल का आयोजन कर आज दिनांक 20 . 01 . 2020 को तहसील कार्यालय हरसूद जिला खंडवा में पटवारी श्रीमती कंचन तिवारी को आवेदक राहुल बांके से 2000 / – रू0 की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया । पुलिस थाना हरसूद में कार्यवाही जारी है ।

पुलिस ने बताया कि नाम फरियादी – राहुल पिता रामजीवन बांके उम्र – 25 वर्ष ग्राम निसानिया माल तहसील हरसूद जिला खंडवा नाम आरोपिया – कंचन तिवारी पति श्री अंकित अग्निहोत्री उम्र – 32 वर्ष निवासी – 14 आई टाईप एनव्हीडी कालोनी हरसूद मूल निवासी – देवल मोहल्ला सिवनी मालवा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News