Skin Detox Drink : आजकल हर कोई जवां और खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर वह अपनी त्वचा को चमकदार बनाने का प्रयास करते हैं। लेकिन इन दिनों बाजारों में केमिकल से भरे प्रोडक्ट मिलते है जो त्वचा को फायदा पहुंचाने की बजाए नुकसान पहुंचाते हैं।
अगर आप भी अपनी त्वचा पर निखार पाना चाहते है और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही बंद कर दे। आज हम आपको जवां और खूबसूरत दिखने के लिए कुछ ऐसे ड्रिंक्स बताने जा रहे हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ आपको जवां भी बना देंगे। ये ड्रिंक स्किन डिटॉक्स करने का काम करते हैं तो चलिए जानते हैं उन ड्रिंक्स के बारे में –
ये है वो Skin Detox Drink
नींबू खीरा
घर पर डिटॉक्स ड्रिंक तैयार करने के लिए नींबू और खीरा सबसे सबसे बेहतरीन माना जाता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर निखार आता है। यह आपकी स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो नींबू और खीरे में थोड़ा सा पुदीने की पत्तियां मिलाकर इसका सेवन करें। आपको फायदा देखने को मिलेगा।
हरी सब्जियों का जूस
हमारे शरीर और ब्लड के लिए हरी सब्जियों का जूस सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। यह स्किन को डिटॉक्स करने का काम करता है और उसकी चमक बढ़ाता है। अगर आप भी स्कैन को डिटॉक्स कर अपनी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो हरी सब्जियों का जूस पीना शुरू करें।
हल्दी का पानी
हल्दी को एंटीबायोटिक माना गया है। यह हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। शरीर को डिटॉक्स करने के लिए हल्दी का पानी सबसे ज्यादा कारगर माना चाहता है। अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा पिंपल्स और झाइयां है तो आज ही आप पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर उबाल लें और उसका सेवन करना शुरू करें। इससे आपकी त्वचा साफ और ग्लोइंग बनेगी।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। MP Breaking News इनकी पुष्टि नहीं करता है।