हरतालिका तीज पर दिखें सबसे खूबसूरत, इन 4 स्टेप्स से करें खुद को स्टाइल

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए सही स्टाइलिंग बेहद जरूरी है। पारंपरिक साड़ी या लहंगे के साथ हल्का लेकिन आकर्षक मेकअप करें।

Hartalika Teej 2024

Hartalika Teej 2024: साल 2024 में हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा। यह एक हिंदू त्यौहार है जो महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है, महिलाएं सज धजकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं।

हरतालिका तीज का पर्व हर भारतीय महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है, जिसमें वे अपने पारंपरिक और सांस्कृतिक रूप में सजती संवरती हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स अपनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपको खूबसूरत बनाएंगे बल्कि आपको परंपराओं से भी जोड़कर रखेंगे।

पोशाक (Dress)

Hartalika teej 2024

हरतालिका तीज पर पारंपरिक साड़ी या लहंगा पहनना एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। वैसे ज्यादातर महिलाएं इस खास अवसर पर साड़ी या लहंगा ही पहनती हैं। आप बनारसी, कांजीवरम या सिल्क की साड़ी चुन सकते हैं। अगर आप इस बार साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप लहंगा चोली भी पहन सकती हैं यह भी बेहतरीन ऑप्शन है। भारी एंब्रॉयडरी, जरी या कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ आप अपने लहंगा चोली को और भी खास बना सकती हैं। अगर आप सोच रही हैं कि किस कलर की साड़ी या लहंगा पहनना चाहिए तो आपको इस खास अवसर पर लाल, हरा और पीला रंग पहनना चाहिए।

ज्वेलरी का चयन (Jewelry)

Hartalika Teej 2024

हरतालिका तीज के अवसर पर सोने या कुंदन की ज्वेलरी पहनना एक परंपरा होती है। इस दिन 16 श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। इसलिए नेकलेस, झुमके, मांग टीका और नथ आपके लुक को और बेहतरीन बना सकते हैं। अगर आप हल्का लुक रखना चाहती हैं तो पर्ल या टेंपल ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं। हाथों में कंगन और चूड़ियां जरूर पहनें क्योंकि इसके बिना आपका लुक अधूरा लगेगा। इस तरह जब आप 16 श्रृंगार करेंगी तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

हेयर स्टाइल (Hair Style)

Hartalika Teej 2024

पोशाक और ज्वेलरी के बाद अब बारी आती है हेयर स्टाइल की, आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस खास अवसर पर किस प्रकार की हेयर स्टाइल करना चाहिए। जुड़ा बनाकर उसमें गजरा लगाना यह ट्रेंड सालों से चला आ रहा है। यह लुक को शाही बनाता है और कंप्लीट भी करता है। लेकिन अगर आप खुले बाल रखना पसंद करती हैं तो उन्हें हल्का कर्ल या वेव्स में स्टाइल करें और गजरे का हल्का टच दें।

मेकअप (Makeup)

 

Hartalika Teej 2024

अब बारी आती है मेकअप की। इस खास अवसर पर हल्का और नेचुरल मेकअप सबसे अच्छा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं, इसलिए भारी मेकअप उन्हें चिड़चिड़ा महसूस करवा सकता है। अपने चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को उभारने के लिए बेसिक फाउंडेशन के साथ न्यूड या पिंक शेड की लिपस्टिक लगाएं। आंखों को काजल और हल्के आईशैडो से उभारें। बिंदी और सिंदूर का उपयोग जरूर करें, यह आपके पारंपरिक लुक को पूरा करता है।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News