MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ये है चेहरे पर बेसन लगाने का सही तरीका, ऐसे बना सकते हैं 4 तरह से फेस पैक, जानें

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Besan Face Pack: बेसन एक प्राकृतिक तत्व है, जो त्वचा की सफाई के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। यह न केवल गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है, बल्कि त्वचा को निखारने और चमत्कार बनाने में भी असरदार है।
ये है चेहरे पर बेसन लगाने का सही तरीका, ऐसे बना सकते हैं 4 तरह से फेस पैक, जानें

Besan Face Pack: आपने अक्सर कभी ना कभी, किसी न किसी के मुंह से यह जरूर सुना होगा कि जब भी कोई त्वचा संबंधित समस्याएं होती हैं, तो बेसन का इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है। खासतौर पर अगर चेहरे पर पिंपल या एक्ने जैसी समस्याएं हो रही है, तो ऐसे में बेसन को किसी रामबाण से कम नहीं माना जाता है।

बेसन का प्रयोग त्वचा की देखभाल में बहुत ही प्रभावी साबित होता है। यह एक प्रकार का प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, जो त्वचा की गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। बेसन से बने फेस पैक त्वचा की टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं और चेहरे पर निखार लाते हैं। आज हम आपको उसे आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आप किन 4 तरीकों से बेसन का फेस पैक बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक

चेहरे पर बेसन और हल्दी का फेस पैक लगाने से त्वचा को कई फायदे होते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन और चुटकीभर हल्दी को मिला लें और फिर जरूरत के अनुसार पानी या फिर गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धोकर हटा लें।

बेसन और टमाटर का फेस पैक

स्किन को एंटी एजिंग गुण देने वाला यह फेस पैक बहुत प्रभावी होता है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक टमाटर को अच्छे से पीसकर मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें। यह फेस पैक त्वचा को नमी प्रदान करता है।

बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक

यह बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक त्वचा को निखारने में बहुत मददगार होता है। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर रखें और फिर धोकर हटा लें।

बेसन और दूध का फेस पैक

बेसन और दूध का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इस फेस पैक का इस्तेमाल दादी नानी अपने जमाने में भी किया करती थी। इसे बनाने के लिए दो चम्मच बेसन और जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर एक अच्छा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धोकर हटा लें।