Kitchen Decoration Tricks: इन 5 ट्रिक्स से अपने किचन को दें अट्रैक्टिव लुक, हर कोई करेगा तारीफ

Diksha Bhanupriy
Published on -

Kitchen Decoration Tricks: हर भारतीय ग्रहण अपने किचन को सबसे ज्यादा खूबसूरत और सुंदर बना कर रखना चाहती है। ऐसा करना लाजमी भी होता है क्योंकि उनका अधिकतर समय वहीं पर गुजरता है। घर के सदस्यों के खाने का इंतजाम करते हुए वो सब से ज्यादा किचन में ही रहती हैं।

किचन घर का वह स्थान होता है जो पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखने का काम करता हैं। पोषक और स्वस्थ्य आहार भी व्यक्ति को यहीं से मिलता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इस जगह की साफ-सफाई और सजावट का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। अगर आप भी अपने किचन को समझाना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी नहीं कि ज्यादा पैसे खर्च किए जाएं आसान तरीकों की मदद से कम खर्च में भी रसोई को नया लुक दे सकती हैं।

ऐसे सजाएं किचन

आर्टिफिशियल प्लांट

घर के कमरे की तरह किचन की सजावट करना भी बहुत जरूरी है। यदि आप किचन को सुंदर बनाना चाहती हैं तो आर्टिफिशियल प्लांट इसकी सुंदरता बढ़ा देंगे। इससे पॉजिटिव वाइब्स और एनर्जी आएगी।

फ्लोर पेटिंग

घर के ज्यादातर कमरों की तो फ्लोर पेंटिंग हो जाती है। लेकिन किचन को अक्सर छोड़ दिया जाता है, जिससे वह बेरंग नजर आने लगता है। लेकिन अगर आप खूबसूरत एक्शन चाहते हैं तो खुद भी से कर सकते हैं बस आपको मार्केट स्टेप और रंग लाना होगा और अपनी पसंदीदा डिजाइन चुननी होगी।

आधुनिक लुक

किचन को अलग-अलग रंगों से सजा कर आप इसे आधुनिक लुक दे सकते हैं। मन मुताबिक रंग देने से यह ज्यादा खिली हुई नजर आएगी और आपको भी अच्छा लगेगा। आप चाहे तो स्मार्ट टोस्टर ग्रिल और ओवन लगवा सकते हैं।

काउंटर टॉप

अपने किचन को आकर्षक बनाने के लिए आप कलर लाइट्स का चुनाव कर सकते हैं। रंगीन लाइट इसे खूबसूरत लुक देगी। पोट स्टैंड भी खूबसूरत लगता है।

ये कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने किचन को आकर्षक सुंदर लुक दे सकती हैं। इस तरह से आपका किचन सुंदर दिखेगा और हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News