MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

खराब न हो जाए आपका मानसून ट्रिप, सफर पर निकलने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इस खूबसूरत मौसम में कहीं दूर निकलना एक शानदार अनुभव हो सकता है। हालांकि, इसे और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
खराब न हो जाए आपका मानसून ट्रिप, सफर पर निकलने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

भारत में इन दिनों मानसून का दौर जारी है। चारों तरफ बारिश के कारण हरियाली छाई हुई है। यह एक ऐसा मौसम है जब नदी-नाले पानी से लबालब भरे होते हैं। इस मौसम में घूमने-फिरने का एक अलग ही मजा है। अधिकतर लोग इस मौसम में भी ट्रिप प्लान करते हैं। यदि आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए है। आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जो आपको ट्रिप पर जाने के लिए ध्यान में रखना है।

अक्सर ट्रिप पर निकलते ही वह गलती हो जाती है, जिस कारण पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में यदि आपके साथ कुछ जरूरी सामान हो तो आप बेहतर तरीके से ट्रिप इंजॉय कर पाएंगे।

मानसून ट्रिप

इस खूबसूरत मौसम में कहीं दूर निकलना एक शानदार अनुभव हो सकता है। हालांकि, इसे और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। मूसलाधार बारिश की खिड़की से टकराती बूंदें, मिट्टी की सोंधी खुशबू वाले इस मौसम में ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। इस मौसम में घूमना हर किसी का सपना होता है क्योंकि यह आपको सीधे प्रकृति से जोड़ती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • ट्रिप पर निकलने से पहले आपको कपड़े, गैजेट्स और जरूरी डॉक्यूमेंट को पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ बैग या फिर कवर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मौसम में कभी भी बारिश आ सकती है, इसलिए बेहतर है कि आप पहले से ही सारी तैयारी करके चलें। आप चाहें तो वॉटरप्रूफ जैकेट, छतरी और जूते भी अपने साथ रख सकते हैं जो आपका इस मौसम में खास ख्याल रखेंगे।
  • हैवी कपड़ों के बजाय उन कपड़ों को चुनें जो जल्दी से सुख जाएं और पहनने में आरामदायक हों। क्योंकि बारिश में भीगने के बाद वे गीले हो सकते हैं, तो आप कॉटन कपड़ों के बजाय सिंथेटिक या फिर मिक्स फैब्रिक के कपड़े ले जा सकते हैं। आप चाहें तो अपने लगेज बैग में 1 से 2 जोड़ी कपड़े एक्स्ट्रा रख लें।
  • इस मौसम में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि मच्छरों का प्रकोप इस मौसम में ज्यादा देखने को मिलता है, जिससे कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं। इसलिए अपने साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे जरूर रखें। आप चाहें तो रात में मच्छरदानी का भी उपयोग कर सकते हैं, यदि वहां पर मौजूद हो। मच्छर के काटने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
  • ट्रिप के दौरान पेट से जुड़ी परेशानी ना हो, इसलिए खानपान में सावधानी बरतें। जहां साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया हो, वहीं पर खाना खाएं। स्ट्रीट फूड आदि न खाएं, अन्यथा इससे आपका पेट खराब हो सकता है। इस मौसम में उबला हुआ या फिल्टर्ड पानी पीना ही सही माना जाता है।
  • लगेज के साथ-साथ पेट दर्द, बुखार, उल्टी, सर दर्द आदि की दवा अपने किट में जरूर रखें क्योंकि यह कभी भी इमरजेंसी में आपका काम आ सकती हैं।