दुनिया को लेकर 7 कठोर सच, समय रहते स्वीकार लेना बेहतर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अक्सर हम ये कहते सुनते पाए जाते हैं कि दुनिया बड़ी ज़ालिम है, कोई किसी का नहीं होता, सब मतलब के दोस्त हैं या फिर मुश्किल समय में कोई साथ नहीं देता। ये बाते कई लोगों के जीवन अनुभव से उपजी होती हैं। हालांकि समाज में बहुत अच्छाई भी है और हम ये मानकर चलते हैं कि अच्छे लोगों के कारण ही दुनिया चल रही है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तथ्य हैं जिन्हें हमें स्वीकार कर लेना चाहिए। आज हम दुनिया के बारे में ऐसी ही कुछ बातें बताएंगे जो इसके कठोर रूप को पेश करती है।

इंडो-वेस्टर्न लुक में तापसी पन्नू का गॉर्जियस लुक

  • समाज ऐसे लोगों से मिलकर बना होता है जो कभी संतुष्ट नहीं होते।
  • लोग अपनी सुविधा के हिसाब से आपकी इमेज बनाते हैं लेकिन अगर आप उसपर खरे नहीं उतरते तो वो आपको जज सकते हैं।
  • कभी भी इस दुनिया के नियमों को लेकर शिकायत मत कीजिए। या तो अच्छे खिलाड़ी बन जाइये या फिर खेल बदल दीजिए।
  • आप ऐसे किसी व्यक्ति को कुछ नहीं समझा सकते, जो पहले ही ये मान बैठा हो कि उसे सब पता है।
  • लोग आपपर क्या लेबल लगाते हैं आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते। आप बस ये तय कर सकते हैं कि उसपर रिएक्ट कैसे करना है।
  • खराब दिन आपके खराब जीवन के लिए उत्तरदायी नहीं हो सकते। आपको उन्हें अपनाकर ही आगे बढ़ना होगा।
  • आपके पास ताकह है तो लोग भी आपके साथ है। याद रखिये कि वो आपके नहीं, आपकी कुर्सी या पद के साथ खड़े हैं।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News