Wed, Dec 24, 2025

दुनिया का ऐसा गांव, जहां हर किसी के पास है प्राइवेट प्लेन

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
अमूमन आपने ऐसी बहुत सारी घटनाएं सुनी है, आपको आश्चर्य हुआ हो लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग बाजार भी हवाई जहाज से जाते हैं।
दुनिया का ऐसा गांव, जहां हर किसी के पास है प्राइवेट प्लेन

This Village has its own Private Jet : भारत में एक से बढ़कर एक गांव और शहर मौजूद है, जो अलग संस्कृति और विरासत अपने अंदर समेटे हुए हैं। अक्सर दुनियाभर से ऐसे हैरतअंगेज खबरें सुनने को मिलती है, जो कि अपने आप में काफी अजीब बहुत इसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है। अमूमन आपने ऐसी बहुत सारी घटनाएं सुनी है, आपको आश्चर्य हुआ हो लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग बाजार भी हवाई जहाज से जाते हैं।

वैसे तो हवाई जहाज पर चढ़ना हर किसी का सपना होता है, जब बचपन में घर के ऊपर से हवाई जहाज को जाते हुए बच्चे देखते हैं। तो वह काफी एक्साइटेड रहते हैं कि वह भी बड़े होकर एक न एक दिन इसमें जरूर बैठेंगे और अपने परिवार को भी जरूर बिठाएंगे।

ऐसा गांव जहां हर किसी के पास है प्लेन

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा गांव भी है, जहां के लोग जहाज का इस्तेमाल आम जगह पर भी जाने के लिए करते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनके पास खुद का प्राइवेट प्लेन भी होता है, जो इनका इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं। दुनिया में स्थित इस गांव की हर फैमिली के पास प्राइवेट जेट है। यह गांव अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है, जहां लगभग हर परिवार के पास खुद का प्राइवेट प्लेन है। इस गांव का नाम कैमरॉन एयर पार्क है, जहां के लोग अपने कामकाज के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं और वह खुद ही प्लेन उड़ाते हैं।

बनाई गई है रनवे

अब आप सोच रहे होंगे कि इन प्लेन को उड़ाने के लिए तो रनवे की जरूरत पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां की सड़क ही प्लेन उड़ाने और उतारने के हिसाब से ही बनाई गई है। इसलिए हम उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।

इतिहास

गांव के इतिहास की बात करें, तो इसे 1963 में बसाया गया था। इस गांव में कुल 124 घर है और यहां के ज्यादातर लोग पैसे से पायलट है कि रोचक कहानी दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा हुआ है।