Fri, Dec 26, 2025

क्या आप भी AC का यूज़ करते हैं? हो जाइए सावधान, इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो हो सकती है हानि!!

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
गर्मी में AC तो हर घर का बेस्ट फ्रेंड है, लेकिन ज़रा सी गड़बड़ और ये बन सकता है सिरदर्द। AC में आग लगने या फटने की खबरें अब आम हो रही हैं। जानो कि ऐसा क्यों होता है, कैसे बचें और वो गलतियाँ जो बिल्कुल नहीं करनी, ताकि तुम और तुम्हारा परिवार टेंशन फ्री रहे।
क्या आप भी AC का यूज़ करते हैं? हो जाइए सावधान, इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो हो सकती है हानि!!

गर्मी आते ही AC हर घर में ऑन हो जाता है। लेकिन यार, अगर सही से ख्याल न रखा तो ये कूल मशीन खतरनाक हो सकती है। गलत यूज़ या ढीला मेंटेनेंस इसको आग का गोला बना सकता है। टेक्नीशियन लोग बोलते हैं कि ज़्यादातर प्रॉब्लम पुराने AC, गलत फिटिंग या लापरवाही से आती है। गर्मी का मज़ा लेना है तो पहले थोड़ा होमवर्क कर लो। सही तरीके से यूज़ और थोड़ी सी सावधानी से तुम बिना डर के चैन की नींद सो सकते हो।

कई बार AC फटने की वजह छोटी-छोटी चीज़ें होती हैं। जैसे, गैस का लीक होना, जो मशीन के अंदर प्रेशर बढ़ा देता है। या फिर बिजली की गड़बड़ी, जैसे पुराने तार या करंट का ऊपर-नीचे होना। और हाँ, अगर AC को बिना चेक किए सालों चलाते रहो, तो भी खतरा बढ़ जाता है। इलेक्ट्रिक वाले एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर साल गर्मी से पहले AC को चेक करवाना मस्ट है। सस्ते या नकली माल से बचो, क्योंकि उनके पार्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं। अच्छा ब्रांड और प्रॉपर सर्विस ही तुमको हादसों से बचा सकती है।

AC ब्लास्ट की 5 बड़ी गलतियाँ जो कभी न करें

सस्ता या फालतू AC लेना। इनके पार्ट्स कमज़ोर होते हैं, जो ज़्यादा लोड नहीं झेल पाते। 

• अपने आप AC ठीक करने की कोशिश। भाई, ये काम प्रोफेशनल टेक्नीशियन का है। 

• AC को बिना रुके घंटों चलाना। इससे मशीन ज़्यादा गरम होकर खराब हो सकती है। 

• AC के पास ढेर सारा सामान रखना, जिससे हवा का रास्ता बंद हो जाए। 

• बिजली की प्रॉब्लम से बचाने के लिए स्टेबलाइज़र न यूज़ करना।

इन गलतियों से बचने के लिए अच्छा AC लो, टाइम-टाइम पर चेक करवाओ और फिटिंग किसी एक्सपर्ट से करवाओ।

2025 में AC को सेफ रखने के 7 आसान टिप्स

2025 की गर्मी में अपने AC को सेफ और स्मूथ चलाने के लिए ये टिप्स अपनाएँ। 

• AC खरीदते वक्त उसकी एनर्जी रेटिंग और ब्रांड की रेपुटेशन चेक करें। 

• हर सीज़न से पहले सर्विसिंग करवाएँ। गैस लेवल, वायरिंग और कम्प्रेशर की चेकिंग ज़रूरी है। 

• AC के आसपास कम से कम 2 फीट की खाली जगह रखें, ताकि हवा का फ्लो बना रहे। चौथा, हमेशा स्टेबलाइज़र यूज़ करें, ताकि वोल्टेज की दिक्कत न हो। 

• AC को रातभर न चलाएँ, हर 4-5 घंटे में थोड़ा ब्रेक दें। 

• अगर AC से अजीब आवाज़ या गंध आए, तो तुरंत बंद करके टेक्नीशियन बुलाएँ। 

• बच्चों को AC यूनिट के पास न खेलने दें। 

सेफ्टी एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इन आसान स्टेप्स से AC ब्लास्ट के 90% चांस कम हो सकते हैं। तो सावधानी बरतें और गर्मी को कूल बनाएँ!