Cheapest Market: खरीदारी करने की शौकीन तो हम सभी हैं। हम सभी को अपने वार्डरोब में नया-नया कलेक्शन जोड़ना और फैशन के साथ बने रहना बहुत पसंद आता है। अगर हम ट्रेंड और फैशन को फॉलो करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि समय-समय पर शॉपिंग कर ली जाए। वैसे शॉपिंग हर व्यक्ति मौसम के हिसाब से भी करता है।
फिलहाल सर्दियों का मौसम चल रहा है और अगर आप कम दाम में फैशनेबल शॉल, स्वेटर, जैकेट और विंटर वेयर खरीदना चाहते हैं तो शॉपिंग का प्लान बना सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताते हैं। जहां आप 100 रुपए से लेकर अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर सकते हैं।
जनपथ मार्केट (Cheapest Market)
यह दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यहां लोग दूर-दूर से शॉपिंग करने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप ट्रेंडी विंटर वेयर खरीदना चाहते हैं तो यह जगह बिल्कुल बेस्ट है। शॉल, स्वेटर, स्कार्फ, मफलर जैसे आइटम्स की कई सारी वैरायटी आपके यहां मिल जाएगी। अगर आप स्टाइलिश ज्वेलरी पहनने की शौकीन है वह भी यहां 50 रुपए की शुरुआत से मिल जाती है।
पालिका बाजार
शॉपिंग करने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। पूरे बाजार में घूम कर आप स्वेटर जैकेट और ऊनी कपड़ों के खरीदारी कर सकते हैं। यहां आपको 300 से 800 के बीच एक से बढ़कर एक स्वेटर जैकेट और शॉल मिल जाएंगे। अगर आप कोरियन स्टाइल फॉलो करना पसंद करते हैं, तो वह भी यहां 200 से 500 की रेंज में मिल जाती है।
कमला नगर मार्केट
यह शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां से आप ट्रेंडी विंटर वेयर सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। स्वेटशर्ट और जैकेट के कई सारे डिजाइन आपके यहां मिल जाएंगे। युवाओं में बीच फेमस ओवर साइज हूडी भी आप यहां से खरीद सकते हैं। यहां सड़क किनारे ढेर सारे स्टॉल लगे रहते हैं, जहां आपको बेहतर डील मिल जाएगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से बताई गई है। MP Breaking News इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।