Order: नेता हो तो ऐसा, सांसद जी का एक्शन ऑन द स्पॉट

order 1

रतलाम, सुशील खरे। राजनेताओं के आदेश (Order) अक्सर अमलीजामा नहीं पहन पाते और यही कारण है कि नेताजी की बात का जनता भरोसा नहीं कर पाती। लेकिन इन सबके बीच एक नेता जी ऐसे हैं जो इन दिनो जनता के बीच खासा लोकप्रिय हो रहे है। आदेश (Order) देना और उसकी तामील कराना जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

इंदौर के होलकर में शिफ्ट हो सकते हैं मुंबई के IPL मैच

यदि किसी पिछड़े हुए क्षेत्र में कोई पढ़ा-लिखा राजनेता मिल जाए और वह भी जमीनी हकीकत से रूबरू हुआ तो फिर जनता का कल्याण होना तय है। हम बात कर रहे हैं रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor) की। डामोर जनसभाओ में अक्सर आजकल एक अभिनव प्रयोग करते दिखाई दे रहे है।वे जनता से बात करते हैं, अधिकारियों से उसका जवाब पूछते हैं।यदि जवाब ठीक ना हो तो वे तत्काल कार्रवाई भी कर देते हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में वे पानी की समस्या हल न होने को लेकर अधिकारियों को आदेश (Order) देते नजर आ रहे हैं ।जनता ने शिकायत की कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना नल जल योजना के तहत कई गांव में अभी तक जल नहीं पहुंचा है जिसकी तमाम शिकायतों के बाद भी समाधान अधूरा है। बस फिर क्या था ।सांसद जी ने पीएचई (PHE) के एसडीओ को तत्काल आदेश (Order) दिया कि वे संबंधित सब इंजीनियर को सस्पेंड करें और शाम तक आदेश (Order) उनके व्हाट्सएप (Whatsapp) पर भेज भी दे। इतना ही नहीं उन्होंने एक अन्य इंजीनियर को ग्रामीणों के साथ जाकर नल जल योजनाओं के निरीक्षण की जिम्मेदारी भी दे डाली। रिश्वत के आरोपी एसआई को थाने से रिलीव न करने को लेकर भी सांसद जी ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई और उसे तत्काल रिलीव करने के आदेश (Order) दिए। जनता को डामोर साहब का यह अंदाज बेहद पसंद आया ।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma