Winter Market: घूमने फिरने के साथ एक शौक हम सभी को होता है और वह शॉपिंग करने का होता है। हम जहां भी जाते हैं वहां से कुछ ना कुछ खरीदारी करके जरूर आते हैं। जब घर से बाहर निकलते हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर हम किसी दूसरे शहर या राज्य जाते हैं, तो वहां घूमने फिरने के दौरान वहां से जुड़ी चीज या जो चीज हमें अच्छी लगती है, उसकी खरीदारी जरूर करते हैं।
हमारी खरीदारी भी मौसम के हिसाब से होती है। गर्मी में हमें ऐसे कपड़े चाहिए होते हैं, जिनमें हमें गर्मी ना लगे और बरसात में हम जल्दी सूखने वाले कपड़े लेना पसंद करते हैं। इस तरह से सर्दियां आते ही हमें गर्म कपड़ों की खरीदारी करने की याद आ जाती है।
सर्दियां शुरू हो चुकी है और ठंड अपना असर दिख रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। अगर आप भी इन सर्दियों में अपने लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक 15 साल पुराने मार्केट के बारे में बताते हैं। इस मार्केट की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप ब्रांडेड कपड़े भी आधे दाम में खरीद सकते हैं।
विंटर मार्केट से शॉपिंग (Winter Market)
हम मध्य प्रदेश के जिस 15 साल पुराने मार्केट की बात कर रहे हैं। वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में लगता है। इसे तिब्बती कपड़ा मार्केट के नाम से पहचाना जाता है। बस स्टैंड क्षेत्र में 15 सालों से यह बाजार लगाया जा रहा है। यहां एक से बढ़कर एक स्वेटर जैकेट और गर्म कपड़े मिल जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि इनकी कीमत 50 रुपए से शुरू हो जाती है और आप बजट के मुताबिक 2000 तक के ऊनी कपड़े खरीद सकते हैं।
मिलेगी ये वैरायटी
इस मार्केट में आप सर्दियों के कपड़ों की एक से बढ़कर एक वैरायटी खरीद सकते हैं। यहां आपको जैकेट, स्वेटर, टोपा, मफलर, हाथ के दस्ताने, मोजे, कमर का बेल्ट, हुडी, श्रग सहित कई सारे ऊनी कपड़ों की वैरायटी बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाएगी।
इस मार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आपको बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों सभी के लिए एक से बढ़कर कलेक्शन मिल जाएगा। मध्य प्रदेश के इस मार्केट में ना केवल बुरहानपुर बल्कि आसपास के शहरों और महाराष्ट्र से भी लोग खरीदारी करने आते हैं। यहां उन्हें बहुत ही सस्ती कीमतों में ब्रांडेड चीज मिल जाती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न माध्यमों के जरिए बताई गई है। ये मजह एक सूचना है जिसे दर्शकों की जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है। MP Breaking News इसके सटीक होने का दावा नहीं करता।