Eye Makeup: खूबसूरत दिखना हर लड़की को पसंद होता है। खूबसूरती बढ़ाने में लड़कियों के लिए सबसे मददगार चीज मेकअप होती है। यही कारण है कि कम करना हो या फिर ज्यादा लेकिन मेकअप हर लड़की को पसंद जरूर होता है। कोई डार्क और बोल्ड मेकअप पसंद करता है, तो किसी को एकदम लाइट और सिंपल मेकअप पसंद आता है।
खूबसूरत दिखने के लिए फेस मेकअप तो सभी कर लेते हैं लेकिन चेहरे के सुंदरता तब तक निकल कर सामने नहीं आती जब तक आंखों का मेकअप अच्छी तरह से नहीं कर लिया जाता। आंखों के मेकअप का एक जरूरी हिस्सा लाइनर होता है, जिसके बिना सुंदर दिखना मुश्किल है। बदलते हुए समय के साथ फैशन भी बदलता है। आपको बताते हैं कि 2025 में किस तरह के आईलाइनर ट्रेंड रह सकता है।
लॉन्ग आईलाइनर लुक (Eye Makeup)
पुराने समय में एक्ट्रेस को लॉन्ग लाइनर लगाते हुए देखा जाता था। आप भी अगर हटकर दिखना चाहती हैं तो इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं। साड़ी और सूट के साथ इस तरह का स्टाइल खूबसूरत लगेगा।
फ्लोटिंग क्रीज लाइनर
अगर आप अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाना चाहती हैं तो सिंपल से हटकर फ्लोटिंग क्रीज लाइनर लगाया जा सकता है। इसे लगाने के लिए पलकों के बीच में डबल लाइन बनाई जाती है।
विंग लाइनर
अट्रैक्टिव लुक अपनाने के लिए आप विंग आईलाइनर अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह का लाइनर हमेशा ही लड़कियों के बीच पॉपुलर रहता है। एथेनिक आउटफिट के साथ यह काफी सुंदर लगता है।
हाफ विंग आईलाइनर
अगर आप बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं, तो हाफ विंग आईलाइनर लगा सकती हैं। अगर आपको हटकर लुक चाहिए तो ब्लैक की जगह कलरफुल लाइनर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिशटेल लाइनर
इस तरह का लाइनर भी देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा। इसमें लोअर लिड और अपर लिड के लाइनर को मिक्स नहीं किया जाता बल्कि दोनों लाइन अलग-अलग दिखती है।