इन 5 तरीकों से अप्लाई करें काजल, चलाएं अपनी सुंदर आंखों का जादू

काजल एक ऐसा प्रोडक्ट है जो किसी भी मेकअप का बहुत जरूरी हिस्सा होता है। काजल की मदद से आप बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक पा सकते हैं। चलिए हम आपको काजल लगाने के कुछ तरीके बताते हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -
kajal

Kajal Hacks: खूबसूरत दिखना हर व्यक्ति को बहुत पसंद होता है। खास तौर पर महिलाएं हर मौके पर सुंदर लगा चाहती है। इसके लिए उन्हें तरह-तरह के हैक्स इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। आउटफिट से लेकर ज्वेलरी, फुटवियर हर चीज का महिलाएं खासतौर पर ध्यान रखती हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर ऑफिस गोइंग गर्ल्स और गृहणी सभी के पास हर अलग मौके पर पहनने के लिए अलग ऑउटफिट और फुटवियर होते हैं।

आउटफिट, ज्वेलरी और फुटवियर के अलावा एक और ऐसी चीज है जो महिलाओं के लोग को परफेक्ट बनाने का काम करती है। यह और कुछ नहीं बल्कि मेकअप है जो हमारे खूबसूरती को एनहांस करने का काम करता है। मेकअप करने का सबका अपना तरीका होता है, जिससे वह अपनी सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। काजल एक ऐसी चीज है, जो मेकअप करने वाले और मेकअप नहीं करने वाले दोनों ही लोग उपयोग करते हैं। आज हम आपको काजल लगाने के कुछ स्टाइल बताते हैं, जो आपकी सुंदरता बढ़ा देंगे।

काजल लगाने के तरीके

स्मज्ड काजल (Kajal)

अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो काजल को स्मज करके सॉफ्ट स्मोकी लुक क्रिएट कर सकती हैं। आपको अपनी लैश लाइन पर गहरा काजल लगाना होगा। किसी भी पार्टी या शादी में जाने के लिए यह लुक बेस्ट है।

कैट आई

अगर आपकी आंखें छोटी है तो यह बेहतरीन तरीका होगा। इसके लिए आपको आंखों के कॉर्नर के लिए अंदर की तरफ टिप बनानी होगी।

रिवर्स विंग

नीचे वाली लैश लाइन पर काजल लगाने के बाद इसे बाहरी किनारे की ओर बढ़ाएं। इसके बाद आपको बाहर के कोने को खींचकर विंग बनाना होगा। अगर आप डिनर डेट पर जा रही हैं या फिर किसी को की पार्टी को ज्वाइन करना चाहती हैं तो यह लुक परफेक्ट रहने वाला है।

कलरफुल आई काजल

यह बहुत ही खूबसूरत लुक लगेगा। इसके लिए इनर कॉर्नर की तरफ आपको कोई ब्राइट कलर इस्तेमाल करना होगा। इससे आपका लुक बहुत ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

विंग आई लुक

आपको वाटर लाइन पर काजल लगाना होगा और आउटर कॉर्नर से हल्का स्मज कर विंग के साथ जोड़ना होगा। इसके लिए पतले ब्रश का इस्तेमाल सही रहेगा। यह आपको परफेक्ट लुक देगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News