Skin Care Tips: दिनभर की भागदौड़ और धूल-मिट्टी की वजह से स्किन से जुड़ी परेशानी शुरू होने लगती है। खासतौर पर ड्राई स्किन होने पर, चेहरा धोने के बाद भी खिंचाव और सफेद लकीरें नजर आती हैं। ऐसे में आप घर पर ही नेचुरल तरीके से इस परेशानी को दूर कर सकती है। बस रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर इन चीजों का इस्तेमाल करके आप नेचुरल ग्लो पा सकते हैं।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल ड्राई स्किन के लिए वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। रात में सोने से पहले आप अपने स्किन पर एलोवेरा जेल लगा लीजिए। फिर सुबह उठकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना चाहिए। एलोवेरा जेल न सिर्फ आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है बल्कि आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो भी देता है।
दूध भी है उपयोगी
स्किन के लिए दूध काफी फायदेमंद हो सकता है चेहरे पर इसे लगाने से वो इसे मुलायम बनाए रखता है। रात में सोने से पहले दूध को स्किन लगाने के कई फायदे है। यह स्किन को ना सिर्फ मॉइश्चराइज करता है बल्कि झुर्रियों और ड्राईनेस को भी दूर करता है।
गुलाब जल का प्रयोग करें
ड्राईनेस खत्म करने के लिए आप चाहे तो गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें फिर किसी कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर गुलाब जल लगा लीजिए। गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में उपयोगी होते है।
चेहरे पर लगाएं नारियल तेल
रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल का तेल लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके साथ ही ये डार्क सर्कल, झुर्रियों को भी दूर रखता है। इसके लिए आपको रोजाना सोने से पहले नारियल तेल का इस्तेमाल करना होगा।
(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।)