Gift Ideas: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत आज से हो चुकी है। आज रोज डे मनाया जा रहा है। कल प्रपोज डे मनाया जाएगा। प्रपोज डे प्यार का इजहार करने का खास दिन है। हर साल 8 फरवरी के दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आप कल पहली बार किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं, या आप पहले से ही कमिटेड हैं। लेकिन कंफ्यूज है कि किस तरह आप उन्हें प्रपोज करें कैसे प्रपोज डे को खास बनाएं, तो हम यहां आपकी मदद के लिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी प्रपोज डे को खास बना सकते हैं साथ ही साथ आप अपने पार्टनर को प्रपोज करने में सफल भी हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से गिफ्ट्स हैं।
पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी
पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट हो सकता है। प्रपोज डे पर गिफ्ट के रूप में आप किसी खास तारीख, नाम या जिस भी व्यक्ति को आप गिफ्ट देना चाहते हैं उसकी तस्वीर शामिल करने वाली पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी बनवा सकते हैं। अगर आप दोनों पहले से ही कमिटेड है तो एक पर्सनलाइज्ड लव बुक देना भी बहुत ही अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इस बुक में आप दोनों के बीच के स्पेशल पलों को शामिल करें जैसे की तस्वीर, एक्सपीरियंस या जो भी चीज आपके पास हो उन्हें पर्सनलाइज्ड करके बुक के रूप में दे सकते हैं।
पर्स या वॉलेट
प्रपोज डे के दिन प्यार का इजहार करने के साथ आप गिफ्ट के रूप में पर्स या वॉलेट दे सकते हैं। यह एक ऐसा गिफ्ट हो सकता है जो उनके हमेशा काम आएगा। गिफ्ट ऐसा होता है जो अच्छा भी लगता है साथ ही साथ यह उपयोग में भी आता है।
फूलों का गुलदस्ता दें
लाल फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। प्यार का इजहार करने के लिए भी लाल फूल का ही इस्तेमाल किया जाता है। प्रपोज करने के दौरान आप लाल फूल का गुलदस्ता दे सकते हैं और अगर आप जानते हैं कि आपके पार्टनर को कौन सा फूल ज्यादा पसंद है तो आप उन्हें उनकी पसंद के फूल का भी गुलदस्ता तोहफे के रूप में दे सकते हैं। यह तोहफा पाकर वे बहुत खुश हो सकते हैं क्योंकि फूल सभी को पसंद होते हैं।
रोमांटिक डिनर या पिकनिक
प्रपोज डे के दिन आप अपने दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए और अपने पार्टनर को खुश करने के लिए एक रोमांटिक डिनर या फिर पिकनिक प्लान कर सकते हैं। इस आईडिया से आपके पार्टनर को बहुत खुशी होगी, आप दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे, साथ ही साथ दिल की बात भी आसानी से कह पाएंगे।
हैंडमेड गिफ्ट्स
खुश करने के लिए हैंडमेड गिफ्ट दे सकते हैं। आपके हाथों से बनाई गई चीज उन्हें बेहद पसंद आएगी और भी जिंदगी भर उसे संभाल कर रखेंगे। आप उन्हें देने के लिए स्क्रैपबुक, आर्ट पीस या हाथों से बनी फ्रेम तैयार कर सकते हैं।
प्यार भरी किताबें
अगर आपके पार्टनर को किताबें पढ़ने का शौक है। ऐसे में उनके शौक को ध्यान में रखते हुए आप उन्हें रोमांटिक नॉवेल गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। यह गिफ्ट पाकर उन्हें बहुत खुशी होगी, इसके साथ ही आपकी वैल्यू उनकी नज़रों में बढ़ जाएगी।
चॉकलेट्स और फूल
किसी भी रिश्ते में चॉकलेट्स और फूलों का महत्व होता है। एक रोमांटिक बास्केट में अलग-अलग प्रकार के चॉकलेट्स और फूल शामिल करके उन्हें प्रपोज करें।