नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । यदि आप इस साल अपने घर कि नीव रखने कि सोच रहें है , तो एक बार ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुभ महूर्त का पता जरूर होना चाहिए । घर कि नींव रखने से पहले भूमि पूजन का बहुत महत्त्व होता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार भूमि मां होती है , और इस दौरान पंडित पांच तत्वों कि पूजा करते हैं । हिन्दू धर्म में किसी भी घर की शुरुआत करने से पहले , भूमि पूजन जरूरी भी होता है । बता दे कि उत्तर पूर्व दिशा में भूमि पूजन बहुत शुभ माना जाता है । ज्योतिष शास्त्र कि माने तो , आषाढ़ शुक्ल तक घर का निर्माण शुभ नहीं होता , क्योंकि यह वो समय होता है , जब भगवान विष्णु शयन करते हैं ।
यह भी पढ़े … क्या नंबर भी बदल सकते है आपका जीवन, तो देखिए क्या कहता है भाग्यांक 7
फरवरी कि कौन सी तारीख के शुभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ इस वर्ष का फरवरी महीना भूमि पूजन के लिए बहुत शुभ है । ज्योतिष शास्त्र कि माने तो , इस महिने कि 20 तारीख के बाद भूमि पूजन का कोई शुभ महुर्त नहीं है । तो वहीं 1 से 19 फरवरी तक 4,6,8,9,12,13,15,को छोड़ कर सभी दिन भूमि पूजन के लिए शुभ हैं । बता दें कि इस वर्ष मार्च में भूमि पूजन का कोई शुभ महुर्त नहीं हैं । तो वहीं पीते महीने 17,20, 22, 24 जनवरी भूमि पूजन के लिए शुभ था ।