Thu, Dec 25, 2025

कौन है बबलू बंदर? जो सोशल मीडिया पर बटोर रहा है खूब सुर्खियां, सच जानकार रह जाएंगे हैरान!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
बोलचाल की देसी भाषा, चुटीले कमेंट्स और भारत के हर कोने की झलक। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर वीडियो ब्लॉगिंग करता दिख रहा है। लेकिन ये कोई आम बंदर नहीं, बल्कि AI से बना 'बबलू बंदर' है।
कौन है बबलू बंदर? जो सोशल मीडिया पर बटोर रहा है खूब सुर्खियां, सच जानकार रह जाएंगे हैरान!

सोशल मीडिया पर लाखों वीडियो और व्लॉग्स हर दिन आते हैं, लेकिन इन दिनों जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, वह इंसान नहीं बल्कि एक बंदर है जिसका नाम बबलू बंदर है। दरअसल ये कोई आम बंदर नहीं, बल्कि एक ऐसा कैरेक्टर है जो देसी अंदाज में पूरे भारत की सैर करता है। कहीं वो लखनऊ की गलियों में चाट खा रहा है, तो कहीं बनारस के घाटों की खूबसूरती बता रहा है। खास बात यह है कि यह कैरेक्टर लोगों से ऐसे जुड़ रहा है जैसे वह उनका पुराना दोस्त हो।

दरअसल इसकी खास बात यह है कि बबलू की हर रील में देसी भाषा, मजेदार टोन और चुटीली बातें करता हैं। बता दें कि बबलू बंदर का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि यह एक असली जानवर नहीं, बल्कि पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना हुआ एनिमेटेड कैरेक्टर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vlogger Babloo AI (@vloggerbabloo_ai)

क्या करता है यह बंदर?

उसकी बोलचाल, हाव-भाव, ह्यूमर और एक्सप्रेशन इतने रियल लगते हैं कि पहली बार देखने वाला इंसान धोखा खा जाता है। लोग उसे असली समझ बैठते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। बता दें कि AI टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार इस डिजिटल बंदर को ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पेश किया गया है, जो भारत के अलग-अलग शहरों में घूमकर वहां के खान-पान, संस्कृति और लोकल अनुभव को अपने स्टाइल में दिखाता है। बबलू की खासियत है उसकी देसी भाषा, जो किसी आम ब्लॉगर से बिल्कुल अलग और जमीन से जुड़ी हुई लगती है। यही वजह है कि उसका हर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vlogger Babloo AI (@vloggerbabloo_ai)

बबलू बंदर के पीछे है किसकी है क्रिएटिव सोच?

दरअसल इस पूरे डिजिटल प्रोजेक्ट का आइडिया दिल्ली के रहने वाले लखन सिंह को आया, जो खुद को “डिज़ाइनर, क्रिएटर और ड्रीमर” बताते हैं। लखन सिंह ने AI और क्रिएटिविटी का ऐसा मेल किया है, जिससे सोशल मीडिया की दुनिया में नया ट्रेंड शुरू हो गया है। लल्लनटॉप की एक रिपोर्ट की मानें तो, लखन ने यह कैरेक्टर सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बनाया, बल्कि भारत की विविधता और संस्कृति को एक दिलचस्प अंदाज में दिखाने के लिए तैयार किया है। उनकी सोच थी कि लोगों को ऐसा कंटेंट मिले जो देसी हो, मजेदार हो और तकनीक का सही उपयोग करता हो। दिलचस्प बात यह है कि अब यह कैरेक्टर सिर्फ सोशल मीडिया का एक चेहरा नहीं, बल्कि एक डिजिटल आइकन बन चुका है। बबलू के फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं और उसका हर वीडियो मिनटों में हजारों व्यूज बटोर लेता है।