क्या मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस से खूबसूरत है बड़ौदा महल? जानिए कौन करता है इसमें निवास

मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस की चर्चा हमेशा होती रहती है । दरअसल यहां बेहद आलीशान घर है जिसके कारण हर कोई इसके बारे में जानता है, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि एंटीलिया से भी खूबसूरत आलीशान महल मौजूद है। कम लोग बड़ौदा की महारानी राधिका राज का घर के बारे में जानते हैं जो एंटीलिया से भी ज्यादा खूबसूरत है। 

भारत के दिग्गज व्यापारी मुकेश अंबानी का आलीशान महल एंटीलिया के बारे में हम सभी लोग जानते हैं। यह बेहद आलीशान है जिसके कारण सभी लोग इसे जानते हैं। इसकी खूबसूरती के चर्चे हमेशा होते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंटीलिया से भी महंगा बड़ौदा की महारानी राधिका राजे का पैलेस लक्ष्मी विलास है। आज इस खबर में हम आपको महारानी राधिका राजे के इस महल के बारे में बताने जा रहे हैं।

बता दें की महारानी राधिका राजे गायकवाड बड़ौदा के महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड की पत्नी है। महारानी राधिका राजे विश्व के सबसे निजी निवास लक्ष्मी पैलेस में रहती है। यह पैलेस बेहद ही खूबसूरत है, जिसके चलते यह मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस से भी ज्यादा कीमती माना जाता है।

कितनी है इस महल की कीमत?

यह पैलेस 30 लाख वर्ग फुट में बना हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मुकेश अंबानी के इंटीरियर से 61 गुना ज्यादा बड़ा पैलेस है। इसके साथ ही यह मुकेश अंबानी के इंटीरियर हाउस से ज्यादा महंगा भी है। या राधिका राज्य का महल इतना खूबसूरत है, कि इसे देखकर बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की आंखें भी खली की खुली और रह गई थी। कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापारी मुकेश अंबानी का एंटीलिया हाउस की कीमत 15000 करोड रुपए बताई जाती है। जबकि राधिका राजे के इस महल की कीमत 25000 करोड रुपए बताई जाती है।

कौन करता है इसमें निवास?

जानकारी के लिए बता दे की राधिका राज्य का यह महल वड़ौदा गुजरात में स्थित है। इसे बड़ौदा पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। अक्सर इस महल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो किया महल बेहद ही भव्य और खूबसूरत है। दरअसल इस महल में महाराज समरजीत सिंह राव गायकवाड रहते हैं उन्होंने यह गाड़ी 2012 में संभाली थी और वह 16वे महाराजा है। दरअसल महाराज समरजीत सिंह राव गायकवाड़ की दो बेटियां हैं श्रीमंत महाराज कुमारी पदमाराजे और नारायणी राजे। यह पूरा महल का आर्किटेक्चर बेहद ही शानदार है या लगभग 700 एकड़ में फैला हुआ है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News