कई बार सड़क पर चलते वक्त लोग अनजान लोगों से भी लिफ्ट मांग लेते हैं, ताकि वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके। यदि आप भी इन लोगों की लिस्ट में शामिल है, तो आपको बहुत ही संभल कर रहने की जरूरत है। लिफ्ट लेना बुरी बात नहीं है, लेकिन कई बार यह खतरे से खाली भी नहीं होता। यह बड़े से बड़े हादसे को भी दावत दे सकता है। जरा सी चूक से कोई भी अनहोनी घट सकती है।
लिफ्ट लेना बहुत ही असुरक्षित माना जाता है। आजकल की दिन दुनिया को देखते हुए आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि लिफ्ट लेते वक्त सावधानी रखने में ही आपकी भलाई है। इस वक्त दिमाग में कुछ जरूरी बातों को जरूर नोट कर लें।

गाड़ी का नंबर करें नोट
अनजान लोगों से लिफ्ट लेते वक्त उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लें। किसी भी तरह की अनहोनी हो तो यह आपके काम आ सकता है। इसके अलावा, आप लिफ्ट लेते वक्त कार्य बाइक जिसमें भी बैठे उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल कर लें।
SMS के जरिए दें जानकारी
लिफ्ट लेने से पहले अपने परिवार को या किसी भी दोस्त को इसके बारे में बता दें। आप यह बता दें कि उस गाड़ी का नंबर क्या है, आप कहां जा रहे हैं और कब तक वापस आ सकते हैं। सबसे बेहतर आप मोबाइल में एसएमएस या फिर ऑनलाइन माध्यम से किसी भी फैमिली मेंबर को इसकी जानकारी दे दें।
लोकेशन करें शेयर
लिफ्ट लेते वक्त अपने फोन को हमेशा ऑन रखें। साथ ही लोकेशन भी ऑन कर लें। आप चाहे तो अपने लाइव लोकेशन को फैमिली मेंबर या फिर किसी खास को शेयर कर सकते हैं, ताकि आप बिल्कुल सुरक्षित अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सके। इसलिए लिफ्ट लेने से पहले फोन की बैटरी भी आवश्यक जांच लें।
साइन बोर्ड देखें
अनजान लोगों से लिफ्ट लेते वक्त आंख, कान और दिमाग खुली रखें। आपको कुछ भी गड़बड़ नजर आए, तो तुरंत किसी को भी मदद के लिए फोन लगा लें। इसके अलावा, अपने आसपास के साइन बोर्ड को याद रखें। अपने रास्तों को पहचाने, ताकि आप सही और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सके।
पेपर स्प्रे रखें
अपने पास हमेशा सुरक्षा के लिए पेपर स्प्रे रखें। यदि आपके साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अनजान लोगों से लिफ्ट लेते वक्त बहुत ही सावधान रहे।