गर्मियों में तेज़ धूप, पसीना और धूल-मिट्टी मिलकर चेहरे की नमी छीन लेते हैं, जिससे त्वचा रूखी, टैन और पिंपल्स से भरी नज़र आती है। ऐसे मौसम में चेहरे को खास देखभाल की जरूरत होती है, ताकि स्किन का नैचुरल ग्लो बना रहे और वो हेल्दी भी दिखे।
चुकंदर से बना फेस पैक (Beetroot Face Pack) गर्मियों में स्किन के लिए एक परफेक्ट समाधान है। चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करते हैं, जबकि बेसन एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन हटाता है। ये पैक स्किन को पोषण देने के साथ ही उसे साफ, ग्लोइंग और फ्रेश लुक देता है।
चुकंदर और दही का फेस पैक
चुकंदर और दही का मिश्रण गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए बेहतरीन है। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जबकि चुकंदर स्किन को पोषण देता है।
कैसे बनाएं
- एक छोटा चुकंदर कद्दूकस करें और उसका रस निकालें।
- इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
- इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
- इस पैक का नियमित उपयोग स्किन को टैनिंग से बचाता है और उसे मुलायम बनाता है।
चुकंदर और बेसन का फेस पैक
ऑयली स्किन के लिए चुकंदर और बेसन का फेस पैक बेहद असरदार होता है। बेसन स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है, जिससे पिंपल्स कम होते हैं। वहीं चुकंदर में मौजूद नैचुरल गुण स्किन को गहराई से पोषण देकर उसे हेल्दी, ग्लोइंग और साफ बनाने में मदद करते हैं।
कैसे बनाएं
- एक चम्मच चुकंदर का रस लें।
- इसमें दो चम्मच बेसन मिलाएं।
- जरूरत हो तो थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
- यह पैक स्किन को क्लीन करता है और ऑयल बैलेंस बनाए रखता है।
चुकंदर और एलोवेरा का फेस पैक
गर्मियों में स्किन को ठंडक और नमी देने के लिए चुकंदर और एलोवेरा का फेस पैक बेहतरीन है। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और चुकंदर स्किन को पोषण देता है।
कैसे बनाएं
- एक चम्मच चुकंदर का रस लें।
- इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
- यह पैक स्किन को ठंडक देता है और उसे हाइड्रेट रखता है।
1. चुकंदर फेस पैक कितनी बार लगाना चाहिए?
सप्ताह में 2-3 बार चुकंदर फेस पैक लगाने से स्किन को बेहतर परिणाम मिलते हैं।
2. क्या चुकंदर फेस पैक सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयुक्त है?
हां, चुकंदर फेस पैक सभी स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद है, लेकिन संवेदनशील स्किन वाले पहले पैच टेस्ट करें।
3. चुकंदर फेस पैक से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट हो सकता है?
अगर आपकी स्किन बहुत संवेदनशील है, तो चुकंदर का रस एलर्जी कर सकता है। इसलिए पहले पैच टेस्ट करें।
4. चुकंदर फेस पैक से स्किन कितने समय में ग्लो करने लगती है?
नियमित उपयोग से 2-3 सप्ताह में स्किन में निखार दिखाई देने लगता है।
5. क्या चुकंदर फेस पैक को रात में लगाना चाहिए?
आप चुकंदर फेस पैक को दिन या रात किसी भी समय लगा सकते हैं, लेकिन रात में लगाने से स्किन को अधिक समय तक पोषण मिलता है।





