हर लड़की की यह इच्छा होती है कि उसकी स्किन बिल्कुल साफ और सुंदर होनी चाहिए। ग्लास स्किन पाने के लिए लड़कियों को तरह-तरह के बेटी और मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हुए भी देखा जाता है। बिल्कुल साफ और चमकदार त्वचा पानी के लिए कई बार महिलाओं को महंगी ट्रीटमेंट करवाते हुए भी देखा जाता है।
आपकी भी यह इच्छा जरूर होगी कि आपकी त्वचा इतनी साफ रहे की रोशनी पड़ते ही चमकने लगे। आज हम आपको घर में ही मौजूद एक ऐसी साधारण सी चीज के उपाय के बारे में बताते हैं जो आपकी इस इच्छा को पूरा कर देगा। सबसे बड़ी बात यह है कि केवल 20 रुपए में आपको बिल्कुल ग्लास स्किन मिलेगी और आप सबसे सुंदर नजर आएंगी।

चुकंदर का करें इस्तेमाल (Beetroot Facial)
चुकंदर एक बहुत ही फायदेमंद फल है। यह न केवल हेल्थ के लिए अच्छा माना गया है बल्कि त्वचा की सुंदरता को बढ़ाने में भी यह बहुत कारगर है। यह विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट और कई सारे मिनरल्स से भरपूर होता है। इसके उपयोग से त्वचा को पोषण दिया जा सकता है।
होंगे जबरदस्त फायदे
चुकंदर में मौजूद गुण चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करते हैं और त्वचा को ग्लो देने का काम करते हैं। अगर आप बिल्कुल ग्लास की तरह चमकने वाली स्किन चाहते हैं तो आपको चुकंदर का फेशियल करना होगा। इस फेशियल के इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में बेहतरीन त्वचा हासिल करेंगे और हर कोई आपकी तारीफ करेगा। चलिए जान लेते हैं कि यह फेशियल आपको कैसे करना है।
करें चुकंदर फेशियल
क्लींजिंग
इस फेशियल की शुरुआत करने से पहले चेहरे की सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। आपको चुकंदर का ज्यूस और गुलाब जल मिलाकर इसे क्लींजर की तरह चेहरे पर अप्लाई करना है। यह त्वचा के पोर्स को साफ करेगा और भरपूर मात्रा में विटामिन भी देगा। गुलाब जल त्वचा को नमी और शीतलता देकर पीएच बैलेंस बनाकर रखेगा। इसकी मदद से त्वचा पर जितने भी गंदगी और तेल है वह साफ हो जाएगा।
करें स्क्रब
अब आपको चुकंदर के जूस में कॉफी पाउडर मिलना होगा। इससे दरदरा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को आपको अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक मसाज करनी होगी। इससे इसके एक्सफोलिएट होगी और डेड स्किन सेल्स हट जाएगी। जिन लोगों को वाइटहेड और ब्लैकहेड्स की समस्या है उन्हें भी राहत मिलेगी। इससे त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और वह स्मूथ नजर आएगी।
लाइटनिंग जेल
अब आपको चुकंदर के ज्यूस में एलोवेरा जेल मिलाना होगा। इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद एक शानदार जेल तैयार हो जाएगा। साफ चेहरे पर इसे लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। यह आपकी त्वचा को ठंडक देने के साथ चमकदार बनाने का काम करेगा। एलोवेरा स्किन को हीलिंग देने का काम करता है। इससे त्वचा की नमी लॉक होती है और वह सॉफ्ट बन जाती है। इसमें मिलाया गया चुकंदर त्वचा की रंगत को सुधरता है।
लगा लें फेस पैक
सबसे लास्ट में आपको फेस पैक लगाना होगा जो त्वचा के सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। इसके लिए चुकंदर का जूस बेसन और आटा एक साथ मिक्स करें। अब आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए अप्लाई करना है। बेसन आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करके तेल को सोखेगा। आटा स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ टैनिंग हटाएगा। वहीं चुकंदर का रस एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है तो त्वचा को पोषण और ग्लो देगा।