रोजाना सुबह खाली पेट करें शहद और किशमिश का सेवन, दूर होगी ये 5 परेशानियाँ

Benefits Of Eating Honey And Raisins: ड्राई फ्रूट्स और शहद दोनों ही सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं। इनमें पोषक तत्व की कोई कमी नहीं होती। सुबह खाली पेट किशमिश का सेवन करना बहुत ही ज्यादा लाभदायक माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है शहद के साथ इसका सेवन करना और भी ज्यादा लाभदायक होता है। इन दोनों के कॉन्बिनेशन में पोषक तत्व और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होता है। किशमिश में आयरन, विटामिन बी, पोटैशियम और प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है। वहीं शहद कॉपर, जिंक, पोटैशियम, मैग्निशियम, मैंगनीज, फास्फोरस जैसे गुण पाए जाते हैं, जिसमें एंटी-बैकटेरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं।

पेट की बीमारियों का रिस्क होता है कम

किशमिश का सेवन शहद के साथ करने से पेट से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है। इसे खाली पेट खाने से कब्जियत, गैस और अन्य परेशानियों से छुटकारा मिलता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"