बारिश के मौसम में कौन सा फूड है सेहत के लिए बेस्ट, अभी जान लीजिए

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। बारिश के मौसम में आसानी से होने वाली बीमारियों से बचना है तो अपनी डाइट का ध्यान रखना बहुत जरूरी। आप कहां और क्या खाते हैं साथ ही कैसा पानी पिते हैं बारिश में ये सवाल काफी मायने रखते हैं। खाने पीने में कुछ बातों का सख्ती से ध्यान रखें और पूरा सीजन हेल्दी (good health) रहें।

>> बरसात में मौसमी फलों को बिलकुल इग्नोर न करें। जितने फल बारिश के मौसम में मिलते हैं सबका ज्यादा से ज्यादा सेवन करें। जामुन, सेब, नाशपाती जैसे फल शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”