Fri, Dec 26, 2025

लाइट मेकअप के साथ लगाए ये Lipstick Shades, लुक दिखेगा नेचुरल और स्टाइलिश

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Best Lipstick Shades: अगर आप भी हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इन बेहतरीन लिपस्टिक शेड्स को जरूर ट्राई करें। ये शेड्स हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और पूरे दिन फ्रेश लुक बनाए रखते हैं।
लाइट मेकअप के साथ लगाए ये Lipstick Shades, लुक दिखेगा नेचुरल और स्टाइलिश

मेकअप से लुक को परफेक्ट बनाना चाहते हैं? लाइट मेकअप के साथ सही लिपस्टिक शेड्स (Best Lipstick Shades) का चुनाव आपके पूरे लुक को निखार सकता है। खासकर, हल्के और सॉफ्ट शेड्स ऐसे मेकअप लुक्स के लिए आदर्श होते हैं, जो न केवल नेचुरल दिखते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी होते हैं।

अगर आप सोच रही हैं कि लाइट मेकअप पर कौन से लिपस्टिक शेड्स सबसे अच्छे रहेंगे, तो यह आर्टिकल आपके लिए सही है। यहां बताए गए शेड्स को ट्राय करें और देखिए आपका लुक कैसे फ्लॉलेस और आकर्षक बन जाता है।

हल्के मेकअप के लिए सही लिपस्टिक चुनना है ज़रूरी

आजकल लाइट मेकअप का ट्रेंड खूब चल रहा है। ऑफिस, कॉलेज या कैज़ुअल आउटिंग के लिए लड़कियां लाइट और नैचुरल मेकअप को ही ज़्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में मेकअप को पूरा लुक देने के लिए लिपस्टिक का शेड बेहद मायने रखता है। बहुत डार्क या बहुत लाइट शेड चेहरे को फीका कर सकता है। इसलिए लाइट मेकअप के साथ बैलेंस्ड लिप कलर चुनना ज़रूरी है।

हल्के मेकअप के साथ लगाए ये Lipstick Shades

न्यूड शेड्स

न्यूड शेड्स हर मौके पर अच्छे लगते हैं। अगर आपका मेकअप बहुत सिंपल है, तो न्यूड पिंक, न्यूड ब्राउन या पीच न्यूड शेड ट्राई कर सकती हैं। ये चेहरे पर सॉफ्टनेस लाते हैं और लुक को क्लासी बनाते हैं।

पीच और कोरल शेड्स

गर्मी के मौसम में पीच और कोरल कलर का कोई जवाब नहीं। ये चेहरे को फ्रेश और यंग दिखाते हैं। ऑफिस मीटिंग हो या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग, ये शेड हर मौके पर सूट करता है।

सॉफ्ट पिंक शेड्स

अगर आप फेयर या वेटीश स्किन टोन वाली हैं, तो सॉफ्ट पिंक आपके लिए परफेक्ट है। ये शेड चेहरे पर फ्रेशनेस लाता है और मेकअप को नेचुरल फिनिश देता है।

क्यों ज़रूरी है सही लिपस्टिक शेड का चुनाव?

हर स्किन टोन और मेकअप लुक के लिए लिपस्टिक का सही शेड चुनना बहुत जरूरी है। कई बार हल्के मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक चेहरे को ज़्यादा ओवर एक्सप्रेसिव बना देती है। वहीं बहुत लाइट शेड चेहरे को फीका कर देता है। इसलिए स्किन टोन के हिसाब से न्यूड, पीच, कोरल और सॉफ्ट पिंक जैसे सटल शेड्स का चुनाव करने से मेकअप और लुक दोनों बैलेंस में रहते हैं।

सही लिपस्टिक लगाने के लिए आसान टिप्स

  • सबसे पहले होंठों को स्क्रब कर लें ताकि लिपस्टिक स्मूद लगे।
  • हल्की मॉइश्चराइज़र या लिप बाम ज़रूर लगाएं।
  • लिपस्टिक लगाने से पहले लाइट लिप लाइनर का इस्तेमाल करें।
  • दिन में न्यूड, सॉफ्ट पिंक और पीच शेड चुनें।
  • बहुत ग्लॉसी या बहुत मैट शेड से बचें, मिड शाइन फिनिश वाला शेड बेस्ट रहेगा।