Fri, Dec 26, 2025

मीडियम फेयर स्किन पर धांसू लगते हैं ये 7 लिपस्टिक शेड्स, नंबर 3 है सभी का फेवरेट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
अगर आपकी स्किन टोन मीडियम फेयर है और हर बार लिपस्टिक शेड चुनते वक्त कंफ्यूजन होता है, तो अब परेशान न हों। समर में कौन-से शेड्स दिखेंगे कमाल? कौन-से रंग देंगे ग्लैमरस लुक? यहां जानिए बेस्ट ऑप्शंस!
मीडियम फेयर स्किन पर धांसू लगते हैं ये 7 लिपस्टिक शेड्स, नंबर 3 है सभी का फेवरेट

क्या आपने कभी लिपस्टिक खरीदते वक्त सोचा है कि जो शेड पैकेज पर अच्छा लग रहा है, वो आपके चेहरे पर क्यों नहीं जंचता? कभी वो ज़रूरत से ज़्यादा लाइट लगता है, तो कभी इतना डार्क कि पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। मीडियम फेयर स्किन टोन वाली महिलाओं के साथ ये कन्फ्यूजन सबसे ज़्यादा होता है और यही वजह है कि लिपस्टिक (Lipstick) खरीदना उनके लिए एक छोटा मिशन बन जाता है।

लेकिन अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं, एक्सपर्ट्स और ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स ने हाल ही में कुछ ऐसे शेड्स को हाइलाइट किया है, जो खासतौर पर मीडियम फेयर स्किन पर शानदार दिखते हैं। न तो ज़्यादा लाउड, न ही फीके ये शेड्स आपकी स्किन टोन के साथ बैलेंस बनाते हैं और हर मौके पर आपको देंगे परफेक्ट लुक।

इन लिपस्टिक शेड्स से निखरेगा मीडियम फेयर स्किन का ग्लो

मीडियम फेयर स्किन एक ऐसा टोन है, जो कई शेड्स को कैरी कर सकता है, लेकिन हर शेड इस टोन को फ्लैटर नहीं करता। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिंक, पीच और वॉर्म रेड शेड्स इस स्किन टोन पर बेस्ट लगते हैं। समर सीज़न में लाइट और ब्राइट दोनों ही टोन ट्राय किए जा सकते हैं।

1. रोज़ पिंक (Rose Pink)

रोज़ पिंक एक ऐसा शेड है जो न तो बहुत ज़्यादा लाइट होता है, न ही बहुत डार्क। यही बैलेंस इसे मीडियम फेयर स्किन के लिए परफेक्ट बनाता है। इसका नैचुरल और सॉफ्ट लुक चेहरे पर फ्रेशनेस लाता है और रोज़मर्रा के लिए बेस्ट रहता है।

2. कोरल पीच (Coral Peach)

कोरल पीच गर्मियों के लिए एक ट्रेंडी और रिफ्रेशिंग चॉइस है। यह शेड चेहरे पर वाइब्रेंसी और निखार लाता है। मीडियम फेयर स्किन पर ये शेड खासकर दिन के समय में बहुत खूबसूरत लगता है और कैज़ुअल से लेकर ब्रंच लुक तक में परफेक्ट लगता है।

3. मौव टोन (Mauve Tone)

मौव टोन में हल्का परपल टच होता है जो इसे थोड़ा अलग और एलिगेंट बनाता है। मीडियम फेयर स्किन पर ये शेड ऑफिस, मीटिंग्स या दिन के इवेंट्स के लिए एक दमदार विकल्प है। ये बहुत ज़्यादा बोल्ड नहीं होता, फिर भी असरदार दिखाई देता है।

4. ब्रिक रेड या वॉर्म रेड (Brick Red / Warm Red)

अगर आप डार्क और क्लासिक शेड्स पसंद करती हैं, तो ब्रिक रेड या वॉर्म रेड आपके लिए बेस्ट हैं। ये शेड्स आपकी मीडियम फेयर स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट करते हैं और किसी भी पार्टी या इवनिंग लुक को instantly ग्लैमरस बना देते हैं।

गर्मी के मौसम में किन शेड्स से करें बचाव?

गर्मियों में कुछ शेड्स आपकी स्किन टोन को डल दिखा सकते हैं। खासतौर पर बहुत डार्क ब्राउन या डीप प्लम शेड्स। ये मीडियम फेयर स्किन को नेचुरल टोन से हटा सकते हैं और चेहरा थका-थका लग सकता है।

मेकअप आर्टिस्ट पूजा अरोड़ा कहती हैं, “गर्मियों में बेहतर है कि हल्के, हाइड्रेटिंग और वाइब्रेंट शेड्स चुने जाएं। मैट की बजाय क्रीमी या हाइड्रेटिंग फॉर्मूला बेस्ट रहता है, जिससे होंठ ड्राई भी नहीं होते।” अगर आप आउटडोर जा रही हैं, तो SPF वाली लिपस्टिक का यूज़ जरूर करें, ताकि होंठ सनडैमेज से बचे रहें।

हर दिन एक जैसा लुक बोरिंग लगता है? 

हर दिन एक ही टोन की लिपस्टिक यूज़ करने से लुक बोरिंग लग सकता है। आप चाहें तो लिप लाइनर के साथ ओम्ब्रे लुक ट्राय करें। इससे होंठ ज्यादा फुल और डिफाइन्ड दिखेंगे। लिपस्टिक को ब्लश की तरह यूज़ करने का ट्रेंड भी आजकल खूब चल रहा है। खासकर मीडियम फेयर स्किन पर एक ही टोन का ब्लश और लिप्स लुक को बैलेंस्ड और नैचुरल बनाता है।

इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब वीडियो में कौन से शेड्स छाए हैं?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स इन दिनों नीयॉन पीच, पिंक नूड और टिंटेड ग्लॉस वाले शेड्स को खूब प्रमोट कर रहे हैं। मेकअप ट्रेंड्स तेजी से बदलते हैं, लेकिन क्लासिक शेड्स का क्रेज हमेशा रहता है। इसलिए, अपने पास कुछ टाइमलेस शेड्स ज़रूर रखें।