ऑफिस में सिर्फ अच्छे काम की ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल अपीयरेंस की भी अहमियत होती है। जब आप डेस्क पर बैठकर क्लाइंट से मिलती हैं या मीटिंग अटेंड करती हैं, तब आपका लुक भी आपकी पर्सनैलिटी का हिस्सा बनता है। ऐसे में लिपस्टिक का सही शेड आपकी स्मार्टनेस में चार चांद लगा सकता है।
न बहुत ज्यादा चटक, न ही पूरी तरह फीका ऑफिस के लिए ऐसा लिप शेड चुनना चाहिए जो सटल, एलिगेंट और लॉन्ग-लास्टिंग हो। सही लिपस्टिक न सिर्फ आपको फ्रेश लुक देती है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। चलिए जानते हैं वो लिपस्टिक शेड्स (Best Lipstick Shades) जो ऑफिस लुक के लिए माने जाते हैं परफेक्ट।

ऑफिस मेकअप में क्यों जरूरी है सही लिपस्टिक शेड चुनना
ऑफिस का माहौल प्रोफेशनल होता है, ऐसे में मेकअप भी उसी के अनुसार होना चाहिए। खासकर लिपस्टिक का शेड अगर सही न हो तो पूरा लुक बिगड़ सकता है। बहुत ज्यादा बोल्ड रंग या ग्लॉसी फिनिश ऑफिस में कभी-कभी ओवर लग सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि ऐसा लिपस्टिक शेड चुना जाए जो आपकी पर्सनैलिटी को निखारे और काम के दौरान भी रिफ्रेशिंग लगे।
अच्छा लिप शेड न सिर्फ चेहरे को फ्रेश दिखाता है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। ऑफिस के लिए लाइट, न्यूड, मट और पिंक अंडरटोन वाले शेड्स बेस्ट माने जाते हैं। ये शेड्स डीसेंट लगते हैं और बार-बार टचअप की जरूरत भी नहीं होती।
न्यूड लिपस्टिक शेड्स
ऑफिस के लिए न्यूड लिपस्टिक शेड्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ये चेहरे को नेचुरल ग्लो देते हैं और एक सॉफ्ट, एलिगेंट लुक भी बनाते हैं। न्यूड का मतलब सिर्फ बेज या स्किन कलर नहीं होता, बल्कि इसमें पिंक न्यूड, ब्राउन न्यूड और पीच न्यूड जैसे कई ऑप्शन होते हैं।
गोरी त्वचा पर पिंक न्यूड और पीच न्यूड अच्छे लगते हैं, वहीं गेहुएं और डार्क स्किन टोन के लिए ब्राउन या माउव न्यूड बेस्ट रहते हैं। न्यूड शेड्स की सबसे बड़ी खासियत है कि ये कभी ओवर नहीं लगते और हर आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं। अगर आपको ऑफिस में हर दिन नया लुक चाहिए तो न्यूड शेड्स एक सेफ और स्मार्ट ऑप्शन हैं।
मैट फिनिश लिपस्टिक
अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक दिनभर टिकी रहे और बार-बार लगाने की जरूरत न पड़े, तो मैट लिपस्टिक शेड्स परफेक्ट हैं। ये न तो ज्यादा चमकदार होते हैं और न ही बहुत ड्राय लगते हैं। मैट शेड्स खासतौर पर ऑफिस वियर के लिए डिज़ाइन किए गए लगते हैं क्योंकि ये सटल और लॉन्ग-लास्टिंग होते हैं।
ब्राउन मैट, रोज मैट, माउव मैट जैसे शेड्स ऑफिस के लिए बहुत अच्छे विकल्प हैं। ये न केवल होंठों को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि पूरे लुक को क्लासिक टच देते हैं। मैट शेड्स ट्रेंडी भी हैं और हर सीज़न में चलते हैं।
सटल पिंक और रोज शेड्स
अगर आप ऑफिस में सादगी के साथ थोड़ा फ्रेशनेस का टच चाहती हैं तो सटल पिंक और रोज शेड्स जरूर ट्राई करें। ये शेड्स बहुत ज्यादा हाईलाइट नहीं होते, लेकिन चेहरे को एक नैचुरल ब्लश लुक दे देते हैं।
सॉफ्ट पिंक, रोज वुड, बेबी पिंक जैसे शेड्स डेली वियर के लिए शानदार हैं। ये आपको एक फ्रेश और यंग अपील देते हैं, जिससे ऑफिस में आपका चेहरा थका हुआ नहीं बल्कि एक्टिव और इनर्जी से भरा हुआ नजर आता है। रोज शेड्स खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो हल्का लेकिन स्मार्ट मेकअप लुक चाहती हैं।