Sat, Dec 27, 2025

गर्मियों में लिपस्टिक के ये शेड्स बने सेलिब्रिटीज़ की पहली पसंद, हर स्किन टोन पर लगें परफेक्ट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
गर्मियों में लिपस्टिक के सही शेड का चुनाव करना मुश्किल हो सकता है, खासकर जब स्किन टोन अलग-अलग हो। लेकिन कुछ ऐसे शेड्स हैं जो हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और गर्मियों के मौसम में फ्रेश और स्टाइलिश लुक देते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन से लिपस्टिक शेड्स इस सीजन में ट्रेंड में हैं।
गर्मियों में लिपस्टिक के ये शेड्स बने सेलिब्रिटीज़ की पहली पसंद, हर स्किन टोन पर लगें परफेक्ट

मेकअप की दुनिया में लिपस्टिक (Best Lipstick Shades) एक ऐसा नाम है जो सबसे पहले ही याद आता है। चाहे किसी पार्टी में जाना हो यह ऑफ़िस का डेली लुक सेट करना हो, सिर्फ़ एक अच्छा लिप कलर आपके चेहरे की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा सकता है, लिपस्टिक लगाने से ना सिर्फ़ चेहरे की सुंदरता बढ़ती है बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है, इतना ही नहीं स्माइल भी प्यारी हो जाती है। कई महिलाएँ ऐसी भी होती हैं जिन्हें मेकअप में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं होती है लेकिन इसके बावजूद भी लिपस्टिक हमेशा उनकी पर्स में पाई जाती है, क्योंकि हम आपको मेकअप करने का शोक हो या ना हो लिपस्टिक सभी को ज़रूरी लगती है। इसका कारण यह है कि लिपस्टिक से चेहरा फ़्रेश कॉन्फिडेंट दिखता है।

लेकिन सबसे ज़्यादा कन्फ्यूजन इस बात का होता है कि आख़िर किस तरह की स्किन टोन में इस तरह का लिपस्टिक शेड अच्छा लगता है। कई बार ऐसा होता है कि जुमले एक दूसरे पर अच्छी लगती है वह हमारे ऊपर कुछ ख़ास नहीं लग पाती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सभी लोगों का स्कीम दोनों अलग अलग होता है, ऐसे में हमें हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से ही लिपस्टिक का शेड चुनना चाहिए, हालाँकि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस मौसम में आपको किस तरह की लिपस्टिक लगाने चाहिए जो हर तरह के स्किन टोन पर ख़ूब जमती है।

गर्मियों के लिए बेस्ट लिपस्टिक शेड्स

गर्मियों में हल्के और ब्राइट शेड्स का चलन होता है जो चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग लुक देते हैं। पिंक, कोरल, और न्यूड शेड्स इस मौसम के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। ये शेड्स हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और दिनभर के लिए उपयुक्त होते हैं। इसके अलावा, मैट फिनिश वाली लिपस्टिक गर्मियों में ज्यादा टिकाऊ होती है और पसीने में भी स्मज नहीं होती।​

स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक शेड्स

फेयर स्किन टोन
फेयर स्किन टोन के लिए पिंक, पीच, और कोरल शेड्स बेस्ट होते हैं। ये शेड्स चेहरे को फ्रेश और यंग लुक देते हैं। इसके अलावा, लाइट रेड और रोजी शेड्स भी अच्छे लगते हैं।​

मीडियम स्किन टोन
मीडियम स्किन टोन के लिए माउव, बेरी, और ब्रिक रेड शेड्स उपयुक्त होते हैं। ये शेड्स स्किन टोन को बैलेंस करते हैं और एक एलिगेंट लुक देते हैं।​

डार्क स्किन टोन
डार्क स्किन टोन के लिए डीप रेड, प्लम, और वाइन शेड्स बेस्ट होते हैं। ये शेड्स स्किन टोन को हाईलाइट करते हैं और एक बोल्ड लुक देते हैं।​

लिपस्टिक लगाने के टिप्स

  • लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को एक्सफोलिएट करें और लिप बाम लगाएं ताकि लिप्स स्मूद रहें।​
  • लिप लाइनर का इस्तेमाल करें ताकि लिपस्टिक फैलने न पाए।​
  • लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटा दें और फिर से एक कोट लगाएं ताकि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे।​