क्या आप भी हर दो घंटे में लिपस्टिक लगाते-लगाते थक गई हैं? कई लिपस्टिक्स होती हैं जो लगाते ही सूख जाती हैं या कुछ खा-पीते ही उड़ जाती हैं। लेकिन अब समय है ऐसी लिपस्टिक (Lipstick) चुनने का जो सुबह से शाम तक टिकी रहे और होंठों को भी नुकसान न पहुंचाए। यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे विकल्प जो लंबे समय तक टिकते हैं और हर मौके पर काम आते हैं।
लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक का मतलब सिर्फ टिकने वाला रंग नहीं, बल्कि ऐसा फॉर्मूला जो होंठों को ड्राई भी न करे और पूरे दिन उनका ख्याल रखे। आजकल मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन्स हैं जो मैट फिनिश के साथ-साथ मॉइश्चर भी देते हैं। इनमें से कुछ लिपस्टिक्स 12 से 16 घंटे तक बिना टचअप चले जाती हैं और ट्रांसफर-प्रूफ भी होती हैं। इनमें से कई शेड्स ऐसे हैं जो ऑफिस, पार्टी, शादी या डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

टिकने वाली लिपस्टिक चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान
जब आप लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक खरीदने जाएं, तो सबसे पहले उसके फॉर्मूले को समझें। अगर आपके होंठ ड्राई रहते हैं, तो मूस या क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक ज्यादा बेहतर रहेगी। मैट फिनिश पसंद है तो यह देखना जरूरी है कि उसमें मॉइश्चराइजिंग इंग्रेडिएंट्स भी हों।
इसके अलावा, पिगमेंटेशन की जांच जरूर करें। एक अच्छी लिपस्टिक की बस एक ही स्वाइप में पूरा रंग आ जाना चाहिए। ट्रांसफर-प्रूफ और स्मज-रेजिस्टेंट होना भी जरूरी है, ताकि आप पूरे दिन बेफिक्र रहें।
हर मौके के लिए सही लिपस्टिक का चुनाव कैसे करें
हर लुक और अवसर के लिए लिपस्टिक का शेड और फिनिश अलग हो सकता है। जैसे कि ऑफिस के लिए सटल न्यूड या पीच टोन बढ़िया रहते हैं, जबकि पार्टी या फेस्टिव मौकों पर बोल्ड रेड या डीप बर्गंडी शेड्स छा जाते हैं।
अगर आप बहुउद्देशीय लिपस्टिक चाहती हैं, जो होंठों के साथ-साथ गालों पर भी काम आ जाए, तो मूस टेक्सचर वाले ऑप्शन देखें। ये हल्के भी होते हैं और पूरे लुक को फ्रेश बना देते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. कौन-सी लिपस्टिक पूरे दिन टिकती है?
मेट और मूस टेक्सचर वाली लिपस्टिक्स आमतौर पर 12 से 16 घंटे तक टिक सकती हैं।
2. क्या लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक होंठों को ड्राई करती है?
अगर लिपस्टिक में मॉइश्चराइजिंग इंग्रेडिएंट्स हों, तो यह ड्राई नहीं करती। हमेशा मॉइश्चर बेस लिपस्टिक्स चुनें।
3. क्या ये लिपस्टिक्स सभी स्किन टोन पर सूट करती हैं?
हर स्किन टोन के लिए अलग-अलग शेड्स होते हैं, जैसे डस्टी रोज़, माउव और वाइन टोन हर स्किन पर जंचते हैं।
4. लिपस्टिक को टिकाऊ बनाने के लिए क्या करें?
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को स्क्रब करें और एक लाइट बेस या प्राइमर लगाएं।
5. क्या लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक्स ट्रांसफर होती हैं?
नहीं, अच्छी लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक्स ट्रांसफर-प्रूफ होती हैं और खाने-पीने पर भी बनी रहती हैं।