MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

बच्चों के लिए रोमांच, पैरेंट्स के लिए सुकून, भारत की ये 8 मॉनसून डेस्टिनेशन्स छुट्टियों के लिए हैं बेस्ट चॉइस!

Written by:Ronak Namdev
Published:
मॉनसून में बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए भारत की 8 शानदार जगहें। शिमला, मुन्नार, कोडाइकनाल से लेकर गोवा तक, बारिश के मौसम में प्राकृतिक खूबसूरती और मजेदार एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं। जानें बच्चों के लिए कौन सी जगहें हैं परफेक्ट।
बच्चों के लिए रोमांच, पैरेंट्स के लिए सुकून, भारत की ये 8 मॉनसून डेस्टिनेशन्स छुट्टियों के लिए हैं बेस्ट चॉइस!

मॉनसून का मौसम बारिश की फुहारों के साथ बच्चों के लिए ढेर सारा मजा लाता है। भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप परिवार और बच्चों के साथ बारिश की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। हिल स्टेशन्स की हरियाली, समुद्र की लहरें और झरनों की आवाज बच्चों को रोमांचित करती है। ये 8 जगहें मॉनसून में बच्चों के लिए सुरक्षित और मजेदार हैं।

मॉनसून में बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का ये सही समय है। हिमाचल के शिमला, केरल के मुन्नार या गोवा के समुद्र तट, हर जगह का अपना अलग जादू है। ये डेस्टिनेशन्स न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बच्चों के लिए एक्टिविटीज जैसे नेचर वॉक, बोटिंग और पार्क्स भी ऑफर करते हैं। बारिश में छाता लेकर टहलना, गर्म चाय की चुस्की और बच्चों के साथ मस्ती आपके ट्रिप को खास बनाएगी। आइए जानें भारत की 8 बेस्ट जगहें, जो मॉनसून में बच्चों के साथ छुट्टियों के लिए परफेक्ट हैं।

बारिश में हिल स्टेशन का जादू

शिमला मॉनसून में बच्चों के साथ घूमने की शानदार जगह है। मॉल रोड पर बारिश में टहलना और रिज पर बादलों के बीच मस्ती बच्चों को खूब पसंद आएगी। कुफरी में हल्की ट्रेकिंग और हॉर्स राइडिंग उनके लिए रोमांचक होगी। शिमला टॉय ट्रेन का सफर बारिश में और मजेदार हो जाता है। ग्रीन वैली और चैडविक फॉल्स के नजारे बच्चों को प्रकृति से जोड़ेंगे। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और रेनकोट साथ रखें।

चाय के बागानों में मस्ती

केरल का मुन्नार मॉनसून में हरियाली से भर जाता है। चाय के बागानों में बच्चों के साथ नेचर वॉक और इको पॉइंट पर गूंज सुनना उन्हें रोमांच देगा। अट्टुकल और लक्कम झरने बारिश में और खूबसूरत लगते हैं। फन फॉरेस्ट एडवेंचर पार्क में बच्चों के लिए रस्सी चढ़ाई और जिपलाइनिंग है। मुन्नार का ठंडा मौसम और बारिश की फुहारें बच्चों को मजा देगी, लेकिन रेनकोट और वाटरप्रूफ जूते जरूरी हैं।

झीलों और जंगलों का रोमांच

तमिलनाडु का कोडाइकनाल मॉनसून में बच्चों के लिए जन्नत जैसा है। कोडाई झील पर बोटिंग और साइकिलिंग बच्चों को पसंद आएगी। पिलर रॉक्स और ग्रीन वैली व्यू के नजारे बारिश में और खूबसूरत हो जाते हैं। ब्रायंट पार्क में बच्चों के लिए प्ले एरिया और फूलों की क्यारियां हैं। बारिश में फिसलन से बचने के लिए अच्छे जूते पहनें। कोडाइकनाल का शांत माहौल बच्चों और बड़ों दोनों के लिए रिफ्रेशिंग है।

बारिश में समुद्र का मजा

गोवा मॉनसून में बच्चों के लिए अलग ही अंदाज में मजेदार है। बारिश में समुद्र तटों पर भीड़ कम होती है, और बच्चे बागा या कैलंग्यूट बीच पर बारिश का लुत्फ उठा सकते हैं। डुडसागर वॉटरफॉल का ट्रिप रोमांचक होगा। गोवा के मॉनसून फेस्टिवल्स और लोकल मार्केट्स बच्चों को नई चीजें सिखाएंगे। इनडोर एक्टिविटीज जैसे म्यूजियम विजिट या कुकिंग क्लासेस भी ऑप्शन हैं। रेनकोट और छाता साथ रखें।

बादलों के बीच छुट्टियां

मसूरी मॉनसून में बादलों से घिरा रहता है, जो बच्चों को जादुई लगता है। मंकी पॉइंट और लाल टिब्बा पर बारिश के बीच नजारे देखना मजेदार है। मॉल रोड पर बच्चों के लिए गेम जोन और छोटी दुकानें हैं। केम्प्टी फॉल्स बारिश में और शानदार लगता है, लेकिन फिसलन से सावधान रहें। मसूरी में बच्चों के साथ हल्की ट्रेकिंग और नेचर वॉक उनकी छुट्टियों को यादगार बनाएंगे। गर्म कपड़े और वाटरप्रूफ बैग साथ रखें।

झरनों और हरियाली का मेल

महाराष्ट्र का लोनावाला मॉनसून में बच्चों के लिए शानदार डेस्टिनेशन है। भुशी डैम और टाइगर पॉइंट पर बारिश में झरनों का मजा ले सकते हैं। रायवुड पार्क में बच्चों के लिए गार्डन और प्ले एरिया है। लोनावाला की चिक्की और कॉर्न भुट्टा बच्चों को खूब भाएगा। पावस रोड ट्रिप और हल्की ट्रेकिंग रोमांच बढ़ाएगी। बारिश में फिसलन से बचने के लिए अच्छे जूते और रेनकोट जरूरी हैं।

टॉय ट्रेन और चाय की खुशबू

दार्जिलिंग मॉनसून में बच्चों के साथ घूमने की शानदार जगह है। टॉय ट्रेन का सफर बारिश में और मजेदार हो जाता है। हैप्पी वैली टी एस्टेट में चाय बनने की प्रक्रिया देखना बच्चों को नई चीज सिखाएगा। रॉक गार्डन और गंगा माया पार्क में नेचर वॉक और झरने बच्चों को लुभाएंगे। बारिश में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और छाता साथ रखें। दार्जिलिंग का शांत माहौल छुट्टियों को खास बनाएगा।

झीलों और बारिश का जादू

नैनीताल मॉनसून में बच्चों के लिए परफेक्ट है। नैनी झील पर बोटिंग और मॉल रोड पर बारिश में टहलना बच्चों को रोमांच देगा। टिफिन टॉप और स्नो व्यू पॉइंट के नजारे बारिश में और खूबसूरत लगते हैं। नैनीताल जू बच्चों के लिए मजेदार है, जहां वे हिमालयन जानवरों को देख सकते हैं। बारिश में फिसलन से बचने के लिए वाटरप्रूफ जूते और रेनकोट साथ रखें। नैनीताल की ठंडी हवाएं और हरियाली छुट्टियों को यादगार बनाएंगी।