MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जून में घूमने की ये है बेस्ट जगह, मनाली-मसूरी भी भूल जाओगे अगर एक बार घूम लिए ये 4 हिल स्टेशन

Written by:Ronak Namdev
Published:
अगर आप जून की गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं, तो हर बार की तरह मनाली-मसूरी जाकर भीड़ में फंसने से बेहतर है कुछ नए और कम भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना। इस बार मैकलियोडगंज, धनौल्टी, चिकमगलूर और कूर्ग जैसे ठंडे और खूबसूरत जगहों का बनाएं प्लान।
जून में घूमने की ये है बेस्ट जगह, मनाली-मसूरी भी भूल जाओगे अगर एक बार घूम लिए ये 4 हिल स्टेशन

जून की गर्मियों में जब लोग छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों की ओर निकलते हैं, तब शिमला, मनाली और मसूरी जैसे पॉपुलर हिल स्टेशन अक्सर ओवरक्राउडेड हो जाते हैं। ऐसे में ना सुकून मिलता है, ना ट्रैवल का मजा। अगर आप इस बार थोड़ा हटकर और शांत जगह की तलाश में हैं, तो देश में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां जून में ठंडक भी मिलती है और भीड़ भी कम होती है।

मैकलियोडगंज में तिब्बती संस्कृति और पहाड़ों के बीच सुकून

हिमाचल प्रदेश का मैकलियोडगंज, धर्मशाला के पास बसा एक छोटा लेकिन खूबसूरत हिल स्टेशन है। ये जगह अपने शांत वातावरण और तिब्बती संस्कृति के लिए जानी जाती है। गर्मियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है, जो परिवार या सोलो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है। आप यहां नामग्याल मठ, भागसू फॉल्स, त्सुगलागखांग कॉम्प्लेक्स, धर्मकोट जैसी जगहें देख सकते हैं। ट्रैकिंग और नेचर वॉक करने वालों के लिए मिनिकियानी पास शानदार ऑप्शन है। यहां पहुंचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा कांगड़ा (21 किमी) और पठानकोट रेलवे स्टेशन (92 किमी) है।

धनौल्टी भी उत्तराखंड का शांत और अनदेखा हिल स्टेशन

शिमला-मसूरी की भीड़ से बचकर अगर आप सुकून चाहते हैं तो उत्तराखंड का धनौल्टी एक बेहतरीन विकल्प है। ये जगह अब तक टूरिज्म की रेस से थोड़ी दूर रही है, जिसकी वजह से यहां भीड़ कम और सुकून ज्यादा मिलता है। धनौल्टी में घूमने के लिए सुरखंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदिर, देवगढ़ किला और टिहरी बांध जैसी जगहें हैं जो प्रकृति के करीब ले जाती हैं। यहां की ताजी हवा और हरियाली शहर की थकान मिटाने के लिए काफी है। नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून (जॉली ग्रांट एयरपोर्ट) और रेलवे स्टेशन भी देहरादून ही है।

कर्नाटक के चिकमगलूर और कूर्ग

सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, दक्षिण भारत में भी जून की गर्मी से राहत देने वाली कई शानदार जगहें हैं। चिकमगलूर, कर्नाटक का एक पहाड़ी इलाका है जो कॉफी के बागानों, झरनों और हरियाली के लिए मशहूर है। भद्रा वाइल्डलाइफ सैंचुरी, हनुमान गुंडी फॉल्स और कॉफी म्यूजियम यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। ट्रैकिंग और नेचर लवर्स के लिए ये एकदम सही जगह है। पास का मैंगलोर एयरपोर्ट और कदुर रेलवे स्टेशन ट्रैवल को आसान बनाते हैं।

वहीं कूर्ग, जिसे ‘भारत का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है, अपने शांत मौसम और कॉफी एस्टेट्स के लिए जाना जाता है। राजा की समाधि, इरुप्पु फॉल्स, नागरहोल नेशनल पार्क, पुष्पगिरी वाइल्डलाइफ सैंचुरी जैसे पॉइंट्स यहां की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। यहां का मौसम जून में बेहद सुकूनदायक होता है, और आपको शहर की भागदौड़ से पूरी राहत देता है।