ब्लैकहेड्स की समस्या से पाना चाहते हैं निजात, बहुत काम आएंगे ये 5 तरीके

ब्लैकहेड स्किन के अंदर होने वाली एक ऐसी समस्या है जो हमारी गोरी त्वचा को भी दागदार बना देती है। चलिए आज इससे छुटकारा पाने के कुछ आसान से तरीका जान लेते हैं।

हर व्यक्ति खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन हमारी जो लाइफस्टाइल है और बाहर हम जिस धूल, मिट्टी, प्रदूषण का सामना करते हैं। उसकी वजह से हमें स्किन संबंधित समस्या ज्यादा होने लगती है। ब्लैकहेड्स की इन्हीं समस्या में से एक है, जो हमारी स्किन पोर्स के अंदर हो जाते हैं और हमारे खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते हैं।

ब्लैकहेड्स की समस्या को काम किया जा सके इसके लिए चेहरे की सफाई बहुत जरूरी होती है। अगर आप भी ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान चल रहे हैं। बार-बार इनकी वजह से आपकी सुंदरता खराब हो रही है तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिनकी मदद से आप इन्हें आसानी से हटा सकते हैं। यह आसान से उपाय आप घर पर ही कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा से हटाएं ब्लैकहेड्स (Blackheads)

आप बेकिंग सोडा की मदद से ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बनाना होगा। अभी स्पष्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट के बाद आप जब चेहरा धोएंगे तो आपको ब्लैकहेड्स नजर नहीं आएंगे। इस नुस्खे के इस्तेमाल से धीरे-धीरे आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

ओटमील का करें उपयोग

आप ओटमील के जरिए भी इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको ओटमील पानी में मिक्स करके फेस पर स्क्रब की तरह लगानी होगी। इससे धीरे-धीरे ब्लैकहेड्स की समस्या कम होने लगेगी और स्किन साफ दिखाई देगी।

टमाटर करेगा कमाल

टमाटर अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने का काम तो करता ही है लेकिन यह ब्लैकहेड्स की समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है। आपको टमाटर का गूदा ब्लैकहेड्स पर लगाना होगा जिससे धीरे-धीरे यह काम होने लगेंगे।

दालचीनी का इस्तेमाल

इस समस्या से छुटकारा दालचीनी के पाउडर की मदद से भी पाया जा सकता है। इसके लिए आपको इसे शहद में मिक्स करना होगा। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इसके इस्तेमाल से धीरे-धीरे समस्या कम होने लगेगी।

शहद है फायदेमंद

शहर की मदद से भी आप अपने स्क्रीन पोस्ट को साफ कर ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। यह कई सारे नेचुरल गुणों से भरपूर होती है और स्क्रीन के अंदर जाकर उसकी सफाई करती है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य सूचना है। इस्तेमाल से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News