Sun, Dec 28, 2025

बॉम्बे डाईंग के ‘गिफ्ट आइडिया’

Written by:Mp Breaking News
Published:
बॉम्बे डाईंग के ‘गिफ्ट आइडिया’

मुम्बईः उत्सव के मौसम में अपनों के लिए सही उपहार का चयन करना बड़ा चुनौती वाला काम माना जाता रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बॉम्बे डाईंग ने गिफ्ट की श्रंख्ला में बेडलिनन को शामिल किया है। कंपनी का कहना है कि चाहे शादी हो, उत्सव हो, जन्मदिन हो, वर्षगांठ हो या अन्य खुशी का मौका, यह हर मौके के लिए उपयुक्त उपहार है। होम फैशन को नई सिरे से परिभाषित करने में हमेशा आगे रही बॉम्बे डाईंग कहा कि उपहारों को नए सिरे से परिभाषित करने की अपनी सोच की ओर यह कंपनी का पहला कदम है। 

कंपनी को इससे होम डेकोर बाजार में हलचल मचने की उम्मीद है। चूंकि लोग कुछ ऐसी यादगार चीज उपहार के तौर पर भेंट करना चाहते हैं, जो लंबे समय तक चले, इसलिए बॉम्बे डाईंग की शानदार डिजाइन, बढ़िया बनावट और शानदार गुणवत्ता वाले फैब्रिक वाली बेडशीट बेहतरीन उपहार होगी। कंपनी की रिटेल डिविजन के सीईओ डॉ. आलोक बनर्जी ने कहा कि हमें इस गिफ्टिंग कैम्पेन से इस वर्ष 35 से 40 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से मांग बढ़ रही है और कंपनी का ध्यान उनकी ओर खास तौर पर है। इसी डिविजन के मार्केटिंग हेड अल्ताफ मद्रासवाला ने कहा कि यह अभियान देशभर में हमारे विक्रेताओं और उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार किया गया है।