Bridal Checklist : इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में दुल्हन के पास काफी सारे काम होते हैं। उन्होंने कई सामानों की लिस्ट बना कर उसे अपने सूटकेस में रखना होता है। इतना ही नहीं दुल्हन अपने साज सज्जा का ख्याल रखने के लिए कई सारे सामानों की लिस्ट बनाती है, लेकिन वक्त कम होने की वजह से जो मिलता है उसे ही ले कर रख लेती हैं। ऐसे में कुछ जरुरी चीजें होती है जो वह जल्द बाजी में रखना भूल जाती हैं।
आज हम आपको ऐसी 5 चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर दुल्हन को अपनी सूटकेस में जरूर रखना चाहिए नहीं तो बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकते हैं। हालांकि ये सब चीज़ें आपको ससुराल में मिल जाएगी लेकिन आपको शुरू शुरू में कोई झिझक ना हो तो वर्ण आपको चिंता सताती रहती हैं। चलिए जानते हैं उन 5 चीज़ों के बारे में –
Bridal Checklist : ये है वो 5 जरुरी चीजें –
हेयर पिन्स और बैंड –
ब्राइड्स को शुरुआत में मेकअप की हार चीज़ों की जरुरत लगती है। ऐसे में सबसे ज्यादा हेयरस्टाइलिंग के लिए हेयर पिंस की जरुरत ब्रीड्स को लगती है इसलिए उन्हें अपनी सूटकेस में हेयर पिंस, सेफ्टी पिंस और रबर बैंड्स जरूर रखना चाहिए। ताकि आपको अगर ससुराल में ना मिले तो आप अपने पास से ही ये चीज़ें इस्तेमाल कर सकेंगी। कई बार कई चीजें ससुराल में नहीं मिल पाती है जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए इस बात का ख्याल रखें।
पेन किलर्स –
ब्रीड्स को अपनी सूटकेस में हमेशा और सबसे पहले पेन किलर्स रखना चाहिए। ये कभी भी जरुरत में आ सकती हैं। इसलिए आप इसे रखना ना भूले। क्योंकि शुरुआत में किसी से भी दवाइयां मांगना थोड़ा अजीब लग सकता है इसलिए आप इसे जरूर रखें।
अंडरगारमेंट्स सेट –
आपको अपने सूटकेस में सबसे पहले अंडरगारमेंट्स सेट को रख लेना चाहिए। कम से कम 7 दिनों के अंडरगारमेंट्स सेट जरूर रखने चाहिए। ऐसे में कभी कोई इमरजेंसी पड़ जाए तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा न ही किसी से इस बात को लेकर कुछ कहना पड़ेगा। इसलिए आप अंडरगार्मेंट्स सेट जरूर रखें।
कंफर्टेबल कपड़े –
अक्सर ब्राइड्स ये गलती कर देती है कि वह अपने सूटकेस में नाईट ड्रेस और कंफर्टेबल कपड़े नहीं रखती। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। हर ब्राइड को अपने साथ एक ड्रेस जरूर रखना चाहिए। रात में चैन की नींद सोने के लिए ये सबसे ज्यादा जरुरी हैं। इसलिए आप ये जरूर रखें।
पैड्स और पैंटी लाइनर –
कर बार जल्दबाजी में दुल्हन अपने साथ पैड्स और पैंटी लाइनर रखना भूल जाती हैं। लेकिन कई बार शादी के स्ट्रेस के कारण बिना डेट्स के भी पीरिड्स आ जाते हैं। इस वजह से परेशानियां झेलना पड़ती हैं। वहीं कई लोगों को डिस्चार्ज शुरू हो जाता है। ऐसे में उन्हें पैड्स या पैंटी लाइनर्स की जरुरत लगती है। इसलिए आप अपनी सूटकेस में इसे जरूर रखे। किसी इमरजेंसी के मौके पर आपका पूरी तरह से तैयार रहना जरूरी है।