MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

बालों को काला, घना और लंबा बना देगा ये तेल, जानें सेलिब्रिटीज की हेयर केयर टिप्स

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
स्किन की सुंदरता के साथ बालों की सुंदरता का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने बालों को काला, घना और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बालों को काला, घना और लंबा बना देगा ये तेल, जानें सेलिब्रिटीज की हेयर केयर टिप्स

बॉलीवुड के जितने भी कलाकार हैं, वो अपनी खूबसूरती की वजह से लोगों के बीच हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। इन कलाकारों के फैशन सेंस से लेकर ग्लोइंग स्किन और चमकते हुए बाल (Celebrity Hair Care) सभी लोगों के बीच अट्रैक्शन का विषय रहते हैं। खासकर की बॉलीवुड की एक्ट्रेस अपनी सुंदरता को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अगर आपको भी लंबे तले और घने बाल चाहिए तो आप खूबसूरत एक्ट्रेस श्रुति हसन से हेयर केयर टिप्स ले सकती हैं।

श्रुति हसन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपनी सुंदरता की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनके बाल भी काले, घने और लंबे हैं। एक्ट्रेस को अपने बालों के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करते हुए भी देखा जाता है। चलिए आज हम आपको उनके बालों की खूबसूरती का राज बता देते हैं।

श्रुति बालों में लगाती हैं ये तेल

श्रुति हसन अपने बालों की खूबसूरती के लिए तिल के तेल का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक के तेल उनके बालों पर जादू की तरह काम करता है। जब वो अपने बालों को शैंपू करती हैं उसके पहले तिल के तेल से बालों की मालिश करती हैं। वो इसे नारियल या बादाम के तेल के साथ मिक्स करती हैं।

तिल के तेल के फायदे

  • तिल का तेल ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड से भरपूर होता है। इसके इस्तेमाल से पतले बाल भी मोटे हो जाते हैं।
  • अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो इस तेल से कैल्शियम, विटामिन बी, आयरन, मैग्नेशियम, जिंक, फॉस्फोरस, आयरन भरपूर मात्रा में मिलेगा।
  • इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो डेंड्रफ की दिक्कत दूर कर देते हैं।
  • अगर आप अपने बालों को मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं तो यह तेल बहुत कारगर है।

कैसे करें इस्तेमाल

तिल के तेल को आप बहुत आसानी से अपने बालों पर लगा सकती हैं। आप चाहे तो डायरेक्ट इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नारियल के तेल या बादाम के तेल में मिक्स करके भी इसे लगाया जा सकता है। हाथों पर इस तेल को लें और धीरे-धीरे बालों की जड़ों में लगाते हुए मालिश करें। कुछ देर इसे लगा रहने दें और उसके बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें।