MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अब हर डाली पर खिलेगा चंपा, जड़ में डालें सिर्फ ये 1 पानी, फूल इतने आएंगे कि गिन नहीं पाएंगे

Written by:Bhawna Choubey
Published:
चंपा के पौधे में फूल नहीं आ रहे? तो परेशान मत होइए, क्योंकि अब आपको महंगे खाद-पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ रसोई से मिलने वाली एक चीज़ से आपका चंपा खिल उठेगा। ये ट्रिक न सिर्फ आसान है, बल्कि एकदम मुफ्त में भी है और असर ऐसा कि देखने वाले पूछ उठेंगे, “इतने फूल कैसे आए?”
अब हर डाली पर खिलेगा चंपा, जड़ में डालें सिर्फ ये 1 पानी, फूल इतने आएंगे कि गिन नहीं पाएंगे

चंपा का पौधा देखने में जितना सुंदर लगता है, उतनी ही देखभाल की मांग भी करता है। इसकी पत्तियां जितनी हरी-भरी होती हैं, उतनी ही उम्मीद रहती है कि जल्द ही फूलों से टहनी लद जाएगी। लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता। धूप हो या पानी, सबकुछ सही देने के बाद भी जब फूल न आएं, तो मायूसी होना लाज़मी है।

अब अच्छी बात ये है कि इस परेशानी का हल कहीं बाहर नहीं, बल्कि आपके ही घर की रसोई में छुपा है। एक ऐसी चीज़ जिसे आप रोज़ाना फेंक देते हैं, वही चंपा के फूलों की संख्या बढ़ा सकती है। न कोई महंगा खाद, न ही कोई रासायनिक छिड़काव बस एक घरेलू चीज़ और चंपा के फूल भरभरकर खिलेंगे।

केले के छिलकों से बनाएं फूलों का जादुई पानी

केले के छिलकों से बना गर्म पानी चंपा के पौधे के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं। इसमें मौजूद पोटैशियम, फॉस्फोरस और अन्य पोषक तत्व फूलों की संख्या को तेजी से बढ़ाते हैं।

  • 3-4 पके हुए केले के छिलके लें
  • इन्हें एक लीटर गुनगुने पानी में रातभर भिगो दें
  • सुबह इस पानी को छानकर सीधे चंपा के पौधे की जड़ों में डालें
  • सप्ताह में सिर्फ एक बार ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। सूनी डालियों पर कलियां दिखने लगेंगी और धीरे-धीरे पूरा पौधा फूलों से भर जाएगा।

चंपा के फूल बढ़ाने के घरेलू उपाय

  • पौधे को रोजाना 4 से 5 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए
  • जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें
  • महीने में एक बार गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें
  • पुराने सूखे फूल और पत्तियां काटते रहें ताकि नई ग्रोथ हो सके
  • इन उपायों को नियमित अपनाने से चंपा न सिर्फ ज्यादा फूल देगा, बल्कि उसकी खुशबू भी और तेज हो जाएगी।

चंपा के फूलों का महत्व और इसका असर

चंपा का फूल सिर्फ देखने में सुंदर नहीं होता, इसका धार्मिक और मानसिक असर भी बहुत गहरा होता है। यह मंदिरों में पूजा के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसकी खुशबू तनाव को कम करने में मदद करती है।

अगर आपके घर में चंपा का पौधा है, लेकिन फूल नहीं आ रहे, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं। इस आसान, सस्ते और देसी नुस्खे से आप अपने बगीचे को फिर से रंग-बिरंगे फूलों से भर सकते हैं।

चंपा में फूल कैसे बढ़ाएं, चंपा के फूलों की देखभाल, केले के छिलके का उपयोग, चंपा के पौधे के लिए घरेलू उपाय, चंपा में फूल लाने का तरीका