हर व्यक्ति सुंदर और बेदाग त्वचा चाहता है। इसके लिए वह स्किन केयर प्रोडक्ट से लेकर स्किन ट्रीटमेंट सब कुछ ट्राई करता है। हालांकि, तेज गर्मी, धूल धूप और प्रदूषण हमारे स्किन पर असर जरूर डालते हैं। इसके अलावा गलत खानपान और स्क्रीन की देखभाल न करना भी चेहरे की रंगत को बिगाड़ देता है।
आजकल हर दूसरा व्यक्ति त्वचा संबंधी परेशानियों से परेशान रहता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो कुछ नेचुरल उपायों के जरिए अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं। आज हम आपको चंदन के इस्तेमाल से तैयार होने वाले कुछ फेस पैक बताते हैं। ये आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ उसकी रंगत को भी सुधार देंगे।

चंदन और गुलाबजल
इस फेस पैक को बनाने के लिए चंदन के पाउडर में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। अभी से अपने चेहरे पर लगे और 15 मिनट के लिए सूखने दें। जब यह सुख जाए तो ठंडा पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी और दाग धब्बे धीरे-धीरे हल्के होने लगेंगे। सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्या से भी आराम मिलेगा।
चंदन और हल्दी
हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही खास मानी गई है।। इसे चंदन और एक चम्मच दूध के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब आपको 15 मिनट के लिए उसे चेहरे पर लगाकर छोड़ना होगा। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने काम करेंगे और चंदन डार्क स्पॉट्स को हटाने का काम करेगा।
चंदन और एलोवेरा
चंदन और एलोवेरा को एक साथ मिलकर आपको इस 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना होगा। इसके बाद अपने चेहरे को धो लें। एलो वेरा त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करेगा और सनबर्न की समस्या को दूर करेगा। वही चंदन दाग धब्बों को कम करने का काम करता है।